ETV Bharat / state

Parliament Street: डीटीसी बस में अचानक निकलने लगा धुआं, मची अफरा-तफरी - दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट बस स्टॉप

दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट बस स्टॉप पर खड़ी डीटीसी बस में अचानक से धुआं निकलने लगा. लोगों को लगा कि बस में आग लग गई. इससे अफरा-तफरी मच गई थी. जब लोगों को हकीकत का पता चला तो राहत की सांस ली. दरअसल, धुआं फायर सिलेंडर का पिन खुलने से फैल गया था.

delhi news
बस में अचानक से निकलने लगा धुआं
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 10:24 PM IST

बस में अचानक से निकलने लगा धुआं

नई दिल्ली: दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट बस स्टॉप पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देर शाम डीटीसी की ऑरेंज कलर बस से अचनाक धुआं निकलने लगा. बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. बस कापसहेड़ा बॉर्डर जाने के लिए बस स्टॉप पर रुकी थी. चश्मदीदों के मुताबिक बस के अंदर ड्राइवर की सीट के पीछे रखे फायर सिलेंडर पर किसी सवारी ने वजन वाली वस्तु रख दी थी. इसकी वजह से सिलेंडर का पिन खुल गया और बस के अंदर धुआं फैल गया.

बताया जा रहा है कि बस जैसे ही पार्लियामेंट स्ट्रीट बस स्टैंड पर रुकी थी. इसी दौरान बस के अंदर से धुआं निकलने लगा. इसको लेकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और खिड़की व दरवाजे से लोग उतरने लगे. धुआं फैलने से यात्रियों को लगा कि आग लग गई है. इसी वजह से लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से यात्री कुदने लगे. इतना ही नहीं ड्राइवर और बस कंडक्टर भी बस से कूद गए. थोड़ी देर बाद समझ में आया कि फायर का सिलेंडर का पिन खुल गया, जिसकी वजह से बस के अंदर धुआं धुआं हो गया था.

हालांकि, बस में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. डीटीसी की बसों में कई बार आग लगने की घटनाएं भी सामने आई है. इस हादसे में गनीमत रही कि सब लोग सकुशल रहे. जिस प्रकार से लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़कर कूद रहे थे, अगर किसी के चोट आ जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. वैसे अब बसों में लोगों के लिए सफर करना अब सुरक्षित नहीं रह गया है.

ये भी पढ़ें : DTC Bus Fire: दिल्ली के मेहरौली सड़क पर DTC बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

बस में अचानक से निकलने लगा धुआं

नई दिल्ली: दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट बस स्टॉप पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देर शाम डीटीसी की ऑरेंज कलर बस से अचनाक धुआं निकलने लगा. बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. बस कापसहेड़ा बॉर्डर जाने के लिए बस स्टॉप पर रुकी थी. चश्मदीदों के मुताबिक बस के अंदर ड्राइवर की सीट के पीछे रखे फायर सिलेंडर पर किसी सवारी ने वजन वाली वस्तु रख दी थी. इसकी वजह से सिलेंडर का पिन खुल गया और बस के अंदर धुआं फैल गया.

बताया जा रहा है कि बस जैसे ही पार्लियामेंट स्ट्रीट बस स्टैंड पर रुकी थी. इसी दौरान बस के अंदर से धुआं निकलने लगा. इसको लेकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और खिड़की व दरवाजे से लोग उतरने लगे. धुआं फैलने से यात्रियों को लगा कि आग लग गई है. इसी वजह से लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से यात्री कुदने लगे. इतना ही नहीं ड्राइवर और बस कंडक्टर भी बस से कूद गए. थोड़ी देर बाद समझ में आया कि फायर का सिलेंडर का पिन खुल गया, जिसकी वजह से बस के अंदर धुआं धुआं हो गया था.

हालांकि, बस में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. डीटीसी की बसों में कई बार आग लगने की घटनाएं भी सामने आई है. इस हादसे में गनीमत रही कि सब लोग सकुशल रहे. जिस प्रकार से लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़कर कूद रहे थे, अगर किसी के चोट आ जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. वैसे अब बसों में लोगों के लिए सफर करना अब सुरक्षित नहीं रह गया है.

ये भी पढ़ें : DTC Bus Fire: दिल्ली के मेहरौली सड़क पर DTC बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.