नई दिल्ली: दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है, जिससे लोगों को श्वास संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एक्यूआई लगातार 350 के आसपास दर्ज किया जा रहा है. इस बीच बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित स्मॉग टावर एक बार फिर से बंद हो गया है. इससे पहले नवंबर महीने में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार द्वारा निर्माण कराए गए स्मॉग टावर को चालू किया गया था, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी का बकाया बिल न देने के चलते इसे बंद किया गया है. इसपर दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला है.
बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है की दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 350 के आसपास दर्ज किया जा रहा है, लेकिन करोड़ों रुपए खर्च करके बनाया गया स्मॉग टावर फिर से बंद हो गया है. सीएम केजरीवाल खुद कहते थे कि दिल्ली में प्रदूषण 25 प्रतिशत तक कम हो गया है, लेकिन ऐसा किस जगह हुआ है वह ये बताएं. 25 करोड़ की लागत से बनाए गए स्मॉग टावर के रखरखाव के लिए 2.25 करोड़ रुपए हर महीने खर्च किए जाते हैं. इसके बावजूद भी टावर बंद पड़ा है तो यह जांच का विषय है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के पास कोई नीति नहीं है, जिससे वह प्रदूषण पर रोक लगा सके. करोड़ों रुपए खर्च करके इस लोग टावर को बना दिया गया, लेकिन अब यह बंद पड़ा है. केजरीवाल सरकार को वेहिकल पॉलिसी पर काम करना चाहिए. दिल्ली में अगर मेट्रो ना होती, तो पता नहीं दिल्ली की हालत क्या होती. स्मॉग टॉवर क्यों बंद पड़ा है है, इसकी जांच होनी चाहिए. हम दिल्ली के उपराज्यपाल से इसकी जांच की मांग करेंगे.