ETV Bharat / state

रामलीला का छठवां दिन: समुद्र पर बांधा गया सेतु, हनुमान जी संजीवनी बूटी लाए - समुद्र पर बांधा गया सेतु

दिल्ली में दो साल बाद हो रही रामलीला में लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. विभिन्न रामलीला कमेटियों की ओर से रामलीला के मंचन का आयोजन किया जा रहा है. छठवें दिन (Sixth Day of Ramlila staging in Delhi) समुद्र पर सेतु बांधा गया और हनुमान जी संजीवनी बूटी लाए जैसे भावपूर्ण दृश्य दिखाए गए.

Sixth Day of Ramlila staging in Delhi
दिल्ली में रामलीला का मंचन
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 2:31 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 2 साल के लंबे अंतराल के बाद प्रभु श्री राम की लीला के मंचन (Ramlila staged in Delhi) को लेकर लोगों के बीच में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वीकेंड की शुरुआत यानी कि शुक्रवार से जो भीड़ लीला मंचन में जुटना शुरू हुई है. वह रविवार के दिन भी जारी रहा. जिसके दशहरा तक लगातार बढ़ने के आसार हैं. लाल किला मैदान में लव कुश रामलीला हो या फिर नव श्री धार्मिक रामलीला दोनों ही जगह रविवार को 30-30 हजार से ज्यादा दर्शक लीला का आनंद लेने पहुंचे. इस बार प्रभु श्री राम की लीला के मंचन के दौरान हाईटेक तकनीक के साथ बड़े स्तर पर क्रेन का प्रयोग भी किया जा रहा है. जिसकी वजह से तो लीला का मंचन स्टंट्स के साथ रोमांचक हो गया है.

विभिन्न रामलीला कमेटियों की ओर से 600 से अधिक जगहों पर आयोजित की जा रही प्रभु श्री राम की लीला के मंचन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. रविवार को लीला मंचन के छठवें दिन सबसे अधिक संख्या में लीला का मंचन देखने पहुंचे. दिल्ली में स्कूलों के अंदर दशहरा की छुट्टियां हो जाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में लीला देखने आने वाले लोगों की भीड़ और अधिक बढ़ेगी बल्कि दशहरा से पहले 1 लाख के आंकड़े को भी पार कर जाएं.

दिल्ली में रामलीला का मंचन

ये भी पढ़ें: रामलीला का पांचवा दिन : हनुमान ने किया लंका दहन, भरी सभा में दी रावण को चेतावनी

दिल्ली में विभिन्न रामलीला कमेटियों कि ओर से इस बार हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है. 2 अक्टूबर रविवार को प्रभु श्री राम लीला मंचन के सातवें दिन दिल्ली की मशहूर लव कुश रामलीला में लंका दहन के बाद हनुमान जी की वापसी, विभीषण का श्री राम की शरण लेना, समुद्र पर सेतु बांधा जाना, रामेश्वरम की स्थापना के साथ रावण अंगद संवाद, लक्ष्मण मूर्छा और हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने के प्रशन को प्रमुखता के साथ दर्शाया गया. जिसमें रावण-अंगद संवाद, मेघनाथ और लक्ष्मण का युद्ध पश्चात लक्ष्मण का मूर्छित होना और हनुमान जी के संजीवनी बूटी लाने के प्रसंग को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया गया.

ये भी पढ़ें: रामलीला का चौथा दिन: श्रीराम ने शिव धनुष किया भंग, विवाह भी संपन्न, मनोज तिवारी ने निभाई केवट की भूमिका

दिल्ली के अंदर अलग-अलग लगभग 600 जगह पर हो रही प्रभु श्री राम की लीला मंचन में कहीं कहानी आगे है, तो कहीं थोड़ी सी पीछे है. दिल्ली की अन्य मशहूर रामलीला की बात की जाए तो नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी और श्री रामलीला कमेटी विकासपुरी द्वारा की जा रही रामलीला मंचन का सातवां दिन है. भगवान श्रीराम का हनुमान से मिलन, सुग्रीव से मित्रता, बाली वध, हनुमान जी की सीता से भेंट, हनुमान रावण संवाद और लंका दहन के प्रसंग को संक्षिप्त रूप से दर्शाया गया.

दिल्ली के मशहूर रामलीला मैदान में हर साल की तरह इस साल भी श्री रामलीला कमिटी (रजि०) द्वारा आयोजित रामलीला के सातवें दिन रावण दरबार का भव्य दृश्य, रावण सूर्पनखा संवाद, सीता हरण एवं राम वियोग के प्रसंग को दिखाया गया. वहीं दूसरी तरफ लीला मंचन देखने आए लोगों में आयोजकों द्वारा बनाए गए नए सेल्फी पॉइंट जिसमे गांधी जयंती पर चरखा चला रहे है के साथ सेल्फी लेने का क्रेज देखा गया.

ये भी पढ़ें: रामलीला का पांचवां दिन: शूर्पणखा की कटी नाक, रावण ने किया सीता माता का हरण

लाल किले पर हो रही दिल्ली की सुप्रसिद्ध लव कुश रामलीला में आज दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता लीला मंचन में जगत के पालनहार भगवान विष्णु की भूमिका कुछ बेहद महत्वपूर्ण दृश्यों में निभाते हुए नजर आएंगे.

प्रभु श्री राम की लीला के मंचन में आठवें दिन 3 अक्टूबर को श्री राम और रावण के बीच में हो रहे युद्ध के प्रसंग को आगे विस्तार पूर्वक दिखाया जाएगा जिसमें भगवान राम के द्वारा रावण को निशस्त्र किया जाएगा. जिसके बाद रामलीला में कुंभकरण की एंट्री होगी और कुंभकरण के वध के प्रसंग को भी दिखाया जाए.

वहीं नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी और श्री रामलीला कमेटी विकासपुरी के द्वारा कल लीला मंचन में रामेश्वरम की स्थापना रावण अंगद संवाद लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध हनुमान जी का संजीवनी बूटी लाना और लक्ष्मण की मूर्छा भंग होने जैसे हम प्रसंगों मंचन किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 2 साल के लंबे अंतराल के बाद प्रभु श्री राम की लीला के मंचन (Ramlila staged in Delhi) को लेकर लोगों के बीच में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वीकेंड की शुरुआत यानी कि शुक्रवार से जो भीड़ लीला मंचन में जुटना शुरू हुई है. वह रविवार के दिन भी जारी रहा. जिसके दशहरा तक लगातार बढ़ने के आसार हैं. लाल किला मैदान में लव कुश रामलीला हो या फिर नव श्री धार्मिक रामलीला दोनों ही जगह रविवार को 30-30 हजार से ज्यादा दर्शक लीला का आनंद लेने पहुंचे. इस बार प्रभु श्री राम की लीला के मंचन के दौरान हाईटेक तकनीक के साथ बड़े स्तर पर क्रेन का प्रयोग भी किया जा रहा है. जिसकी वजह से तो लीला का मंचन स्टंट्स के साथ रोमांचक हो गया है.

विभिन्न रामलीला कमेटियों की ओर से 600 से अधिक जगहों पर आयोजित की जा रही प्रभु श्री राम की लीला के मंचन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. रविवार को लीला मंचन के छठवें दिन सबसे अधिक संख्या में लीला का मंचन देखने पहुंचे. दिल्ली में स्कूलों के अंदर दशहरा की छुट्टियां हो जाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में लीला देखने आने वाले लोगों की भीड़ और अधिक बढ़ेगी बल्कि दशहरा से पहले 1 लाख के आंकड़े को भी पार कर जाएं.

दिल्ली में रामलीला का मंचन

ये भी पढ़ें: रामलीला का पांचवा दिन : हनुमान ने किया लंका दहन, भरी सभा में दी रावण को चेतावनी

दिल्ली में विभिन्न रामलीला कमेटियों कि ओर से इस बार हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है. 2 अक्टूबर रविवार को प्रभु श्री राम लीला मंचन के सातवें दिन दिल्ली की मशहूर लव कुश रामलीला में लंका दहन के बाद हनुमान जी की वापसी, विभीषण का श्री राम की शरण लेना, समुद्र पर सेतु बांधा जाना, रामेश्वरम की स्थापना के साथ रावण अंगद संवाद, लक्ष्मण मूर्छा और हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने के प्रशन को प्रमुखता के साथ दर्शाया गया. जिसमें रावण-अंगद संवाद, मेघनाथ और लक्ष्मण का युद्ध पश्चात लक्ष्मण का मूर्छित होना और हनुमान जी के संजीवनी बूटी लाने के प्रसंग को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया गया.

ये भी पढ़ें: रामलीला का चौथा दिन: श्रीराम ने शिव धनुष किया भंग, विवाह भी संपन्न, मनोज तिवारी ने निभाई केवट की भूमिका

दिल्ली के अंदर अलग-अलग लगभग 600 जगह पर हो रही प्रभु श्री राम की लीला मंचन में कहीं कहानी आगे है, तो कहीं थोड़ी सी पीछे है. दिल्ली की अन्य मशहूर रामलीला की बात की जाए तो नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी और श्री रामलीला कमेटी विकासपुरी द्वारा की जा रही रामलीला मंचन का सातवां दिन है. भगवान श्रीराम का हनुमान से मिलन, सुग्रीव से मित्रता, बाली वध, हनुमान जी की सीता से भेंट, हनुमान रावण संवाद और लंका दहन के प्रसंग को संक्षिप्त रूप से दर्शाया गया.

दिल्ली के मशहूर रामलीला मैदान में हर साल की तरह इस साल भी श्री रामलीला कमिटी (रजि०) द्वारा आयोजित रामलीला के सातवें दिन रावण दरबार का भव्य दृश्य, रावण सूर्पनखा संवाद, सीता हरण एवं राम वियोग के प्रसंग को दिखाया गया. वहीं दूसरी तरफ लीला मंचन देखने आए लोगों में आयोजकों द्वारा बनाए गए नए सेल्फी पॉइंट जिसमे गांधी जयंती पर चरखा चला रहे है के साथ सेल्फी लेने का क्रेज देखा गया.

ये भी पढ़ें: रामलीला का पांचवां दिन: शूर्पणखा की कटी नाक, रावण ने किया सीता माता का हरण

लाल किले पर हो रही दिल्ली की सुप्रसिद्ध लव कुश रामलीला में आज दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता लीला मंचन में जगत के पालनहार भगवान विष्णु की भूमिका कुछ बेहद महत्वपूर्ण दृश्यों में निभाते हुए नजर आएंगे.

प्रभु श्री राम की लीला के मंचन में आठवें दिन 3 अक्टूबर को श्री राम और रावण के बीच में हो रहे युद्ध के प्रसंग को आगे विस्तार पूर्वक दिखाया जाएगा जिसमें भगवान राम के द्वारा रावण को निशस्त्र किया जाएगा. जिसके बाद रामलीला में कुंभकरण की एंट्री होगी और कुंभकरण के वध के प्रसंग को भी दिखाया जाए.

वहीं नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी और श्री रामलीला कमेटी विकासपुरी के द्वारा कल लीला मंचन में रामेश्वरम की स्थापना रावण अंगद संवाद लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध हनुमान जी का संजीवनी बूटी लाना और लक्ष्मण की मूर्छा भंग होने जैसे हम प्रसंगों मंचन किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Oct 3, 2022, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.