ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट: हथियार के साथ कार्गो टर्मिनल में घुसे 6 लोग, CISF ने दबोचा - आईजीआई एयरपोर्ट हथियारबंद लोग

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में उस समय हड़कंप मच गया, जब 6 शख्स खुद को कस्टम अधिकारी बताकर हथियार के साथ घुस गए. वहीं सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है.

igi airport cargo terminal
आईजीआई एयरपोर्ट
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 11:35 AM IST

नई दिल्लीः इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में सोमवार को 6 शख्स खुद को कस्टम अधिकारी बताकर हथियार के साथ घुस गए. आरोपित फॉर्च्यूनर कार में सवार थे. हालांकि सूचना मिलते ही सीआईएसएफ कर्मियों ने कार सवार छह लोगों को काबू किया और उनके पास से एक लाइसेंसी राइफल और 31 कारतूस बरामद किए.

जबरदस्ती घुसने और झूठ बोलने के लिए दर्ज किय मामला

आरोपितों के खिलाफ जबरदस्ती घुसने और झूठ बोलने के लिए मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की एंटी टेरेरिस्ट सेल के अधिकारियों ने भी आरोपितों से पूछताछ की. आरोपितों की पहचान शिवराज, तरुण सचदेवा, विलास राम, प्रताप सिंह, अनिल कुमार और गुलशन सैनी के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार देर रात की है. जिस दौरान एक फॉर्च्यूनर कार से 6 लोग आईजीआई एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पहुंचे थे.

खुद को बताया कस्टम अधिकारी

गेट नंबर 1 से जब सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोका तो कार सवारों ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया, जब उनसे पहचान पत्र मांगा गया तो वह लोग सुरक्षाकर्मियों के साथ नोकझोंक करने लगे. इसी दौरान कार्गो टर्मिनल में आए एक ट्रक के फास्टैग से बैरियर खोला तो आरोपित कार लेकर तेजी से पार्किंग एरिया में चले गए.

यह भी पढ़ेंः-एयरपोर्ट परिसर में घुसने से पहले करें अपने बैग की जांच, डीसीपी ने की अपील

नशे में ही कस्टम अधिकारी से मिलने गए थे ये लोग

टर्मिनल परिसर में उनके प्रवेश करते ही हड़कंप मच गया, इसकी जानकारी होते ही सीआईएसएफ कर्मियों ने कार सवारों को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जांच में पता चला कि कार में मौजूद राइफल एक सुरक्षा गार्ड की है और वह सुरक्षा गार्ड भी कार में सवार था. पुलिस के अनुसार आरोपित शराब के नशे में धुत थे और एक कस्टम अधिकारी से मिलने कार्गो टर्मिनल गए थे.

नई दिल्लीः इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में सोमवार को 6 शख्स खुद को कस्टम अधिकारी बताकर हथियार के साथ घुस गए. आरोपित फॉर्च्यूनर कार में सवार थे. हालांकि सूचना मिलते ही सीआईएसएफ कर्मियों ने कार सवार छह लोगों को काबू किया और उनके पास से एक लाइसेंसी राइफल और 31 कारतूस बरामद किए.

जबरदस्ती घुसने और झूठ बोलने के लिए दर्ज किय मामला

आरोपितों के खिलाफ जबरदस्ती घुसने और झूठ बोलने के लिए मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की एंटी टेरेरिस्ट सेल के अधिकारियों ने भी आरोपितों से पूछताछ की. आरोपितों की पहचान शिवराज, तरुण सचदेवा, विलास राम, प्रताप सिंह, अनिल कुमार और गुलशन सैनी के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार देर रात की है. जिस दौरान एक फॉर्च्यूनर कार से 6 लोग आईजीआई एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पहुंचे थे.

खुद को बताया कस्टम अधिकारी

गेट नंबर 1 से जब सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोका तो कार सवारों ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया, जब उनसे पहचान पत्र मांगा गया तो वह लोग सुरक्षाकर्मियों के साथ नोकझोंक करने लगे. इसी दौरान कार्गो टर्मिनल में आए एक ट्रक के फास्टैग से बैरियर खोला तो आरोपित कार लेकर तेजी से पार्किंग एरिया में चले गए.

यह भी पढ़ेंः-एयरपोर्ट परिसर में घुसने से पहले करें अपने बैग की जांच, डीसीपी ने की अपील

नशे में ही कस्टम अधिकारी से मिलने गए थे ये लोग

टर्मिनल परिसर में उनके प्रवेश करते ही हड़कंप मच गया, इसकी जानकारी होते ही सीआईएसएफ कर्मियों ने कार सवारों को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जांच में पता चला कि कार में मौजूद राइफल एक सुरक्षा गार्ड की है और वह सुरक्षा गार्ड भी कार में सवार था. पुलिस के अनुसार आरोपित शराब के नशे में धुत थे और एक कस्टम अधिकारी से मिलने कार्गो टर्मिनल गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.