नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का कल महत्वपूर्ण दिन है. नतीजे आने के साथ ही साफ हो जाएगा कि दिल्ली की सत्ता में सियासत की चाबी आखिर किसके हाथ लगेगी. वहीं अगर बीजेपी की बात करें तो मुख्यालय में तो फिलहाल शांति का माहौल बना हुआ है.
देखने वाली बात होगी कि क्या आम आदमी पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी या फिर 21 साल का बीजेपी का वनवास खत्म होगा. एक तरफ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में वापसी की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इसके बिल्कुल विपरीत सभी एग्जिट और ओपिनियन पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार दोबारा बनते हुए नजर आ रही है.
बीजेपी मुख्यालय पर शांति
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी शांति का माहौल बना हुआ है, जबकि कार्यकर्ताओं की भीड़ भी प्रदेश कार्यालय से नदारद है. आमतौर पर बीजेपी कार्यालय में चुनाव के नतीजों के वक्त न सिर्फ कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिलती है बल्कि नेताओं का भी तांता लगा रहता है.
इस बार स्थिति कुछ अलग है. बीजेपी के नेता खुद असमंजस में है कि नतीजों के अंदर बीजेपी की स्थिति क्या होगी. बहरहाल ये तो नतीजों के बाद ही पता लगेगा कि आखिर दिल्ली में किसका सिक्का चलता है.