ETV Bharat / state

बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने आप विधायकों को भेजा कानूनी नोटिस - बेटे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने पर भेजा नोटिस

बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने आप विधायकों को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उनसे उनके और उनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित सभी सोशल मीडिया सामग्री को हटाने और साथ ही भविष्य में ऐसा करने से रोकने के लिए कहा गया है. दरअसल 22 जनवरी को आप विधायक सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और दिलीप पांडेय ने श्याम जाजू के बेटे पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था.

Shyam Jaju sends legal notice to AAP MLAs
Shyam Jaju sends legal notice to AAP MLAs
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 9:19 PM IST

नई दिल्ली: 22 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्ट के विधायक सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी नेता और पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू के बेटे और दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के बेटे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद रविवार (29 जनवरी) को श्याम जाजू ने आप नेताओं को नोटिस भेजकर उनके और उनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित सभी सोशल मीडिया सामग्री हटाने और भविष्य में ऐसा करने से बचने को कहा है.

श्याम जाजू और उनके बेटे संदेश जाजू ने विधायकों सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और दिलीप पांडे के साथ-साथ पार्टी सांसद संजय सिंह को 22 जनवरी को जाजू पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाने के लिए नोटिस भेजा है. आप विधायकों ने आरोप लगाया था कि दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता और दिल्ली भाजपा के प्रभारी श्याम जाजू ने पार्टी कार्यालय के पते पर एक कंपनी (उनके पुत्रों द्वारा प्रवर्तित) को पंजीकृत करवाया. उनके पास दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 40 से 45 संपत्तियां हैं. लोकायुक्त ने उन्हें तीन नोटिस भेजे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया है.

जाजू ने आप नेताओं को भेजे नोटिस में आरोपों को झूठा बताया और राजनेताओं पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाजू ने नोटिस में कहा कि "उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में, आपने हम पर भ्रष्टाचार, अनौचित्य और अन्य अवैध गतिविधियों का झूठा आरोप लगाया. मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि उक्त आरोप झूठे और स्पष्ट रूप से मानहानिकारक हैं." उन्होंने कहा कि "उनके बेटे संदेश ने 12 दिसंबर, 2018 को उक्त कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था और 19 नवंबर, 2019 के बाद उसके पास इसके शेयर नहीं थे."

श्याम जाजू द्वारा भेजे गए नोटिस में उनसे उनके और उनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित सभी सोशल मीडिया सामग्री हटाने और भविष्य में ऐसा करने से रोकने के लिए कहा गया है. जाजू ने कहा है कि 5 दिन के अंदर अगर आम आदमी पार्टी श्याम जाजू द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब नहीं देती है तो हम उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ें: AAP Vs BJP: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर करोड़ों की संपत्ति बनाने का आरोप, पढ़ें पूरा मामला

नई दिल्ली: 22 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्ट के विधायक सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी नेता और पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू के बेटे और दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के बेटे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद रविवार (29 जनवरी) को श्याम जाजू ने आप नेताओं को नोटिस भेजकर उनके और उनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित सभी सोशल मीडिया सामग्री हटाने और भविष्य में ऐसा करने से बचने को कहा है.

श्याम जाजू और उनके बेटे संदेश जाजू ने विधायकों सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और दिलीप पांडे के साथ-साथ पार्टी सांसद संजय सिंह को 22 जनवरी को जाजू पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाने के लिए नोटिस भेजा है. आप विधायकों ने आरोप लगाया था कि दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता और दिल्ली भाजपा के प्रभारी श्याम जाजू ने पार्टी कार्यालय के पते पर एक कंपनी (उनके पुत्रों द्वारा प्रवर्तित) को पंजीकृत करवाया. उनके पास दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 40 से 45 संपत्तियां हैं. लोकायुक्त ने उन्हें तीन नोटिस भेजे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया है.

जाजू ने आप नेताओं को भेजे नोटिस में आरोपों को झूठा बताया और राजनेताओं पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाजू ने नोटिस में कहा कि "उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में, आपने हम पर भ्रष्टाचार, अनौचित्य और अन्य अवैध गतिविधियों का झूठा आरोप लगाया. मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि उक्त आरोप झूठे और स्पष्ट रूप से मानहानिकारक हैं." उन्होंने कहा कि "उनके बेटे संदेश ने 12 दिसंबर, 2018 को उक्त कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था और 19 नवंबर, 2019 के बाद उसके पास इसके शेयर नहीं थे."

श्याम जाजू द्वारा भेजे गए नोटिस में उनसे उनके और उनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित सभी सोशल मीडिया सामग्री हटाने और भविष्य में ऐसा करने से रोकने के लिए कहा गया है. जाजू ने कहा है कि 5 दिन के अंदर अगर आम आदमी पार्टी श्याम जाजू द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब नहीं देती है तो हम उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ें: AAP Vs BJP: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर करोड़ों की संपत्ति बनाने का आरोप, पढ़ें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.