नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को दिल्ली के एम्स में 67 साल की उम्र में निधन हो गया.
अरुण जेटली पिछले महीनों से लगातार बीमार चल रहे थे. सांस लेने में दिक्कत आने के चलते 9 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से राजनीतिक जमात में शोक की लहर है. रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अरूण जेटली के निधन पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने दुख जताते हुए कहा,
'एक मेधावी छात्र के रुप में उनकी जिंदगी शुरू हुई फिर वो DUSU के प्रेसीडेंट रहे. इमरजेंसी में जेल जाने से लेकर बीजेपी को खड़ा करने वाला एक संजीदा नेता और एक कुशल रणनीतिकार हमने खो दिया.'