नई दिल्लीः श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को जेल अधिकारियों ने अमेरिका उपन्यासकार पॉल थेरॉक्स की पुस्तक 'द ग्रेट रेलवे बाजारः बाई ट्रेन थ्रो एशिया' पढ़ने के लिए दिया है. इससे पहले आफताब ने जेल अधिकारियों से अंग्रेजी उपन्यास उपलब्ध कराने की इच्छा जाहिर की थी. सूत्रों के मुताबिक जेल अधिकारी उसे अपराध आधारित पुस्तक नहीं दे सकता था क्योंकि आरोपी उस पुस्तक की मदद से खुद को अथवा जेल में मौजूद अन्य कैदी को कोई नुकसान पहुंचा सकता है.
पुलिस के मुताबिक आफताब जेल में अधिकतर समय शतरंज खेलता है. एक जेल अधिकारी ने बताया, "आफताब जेल में शतरंज खेलकर अपना समय बिताता है. कभी-कभी वह अकेले खेलता है या दो अन्य कैदी के साथ खेलता है."
सूत्रों के मुताबिक जेल में आफताब के साथ दो अन्य कैदी भी मौजूद है. सूत्रों के मुताबिक, आफताब अपने सेल में मौजूद दो अन्य कैदियों के साथ शतरंज खेलता है. वह उन कैदियों के खेल को उत्सुकता से देखता है और जब भी उसे मौका मिलता है, वह सफेद और काले दोनों मोहरों से खेलने लगता है. सूत्रों ने बताया कि वह खुद भी अकेले खेलता है और वह खुद ही दोनों पक्षों की रणनीति बनाता है और चाल चलता है.
सूत्रों ने बताया कि आफताब शतरंज का शौकीन है और वह अलग-अलग रणनीतियां बनाता है और बोर्ड के दोनों तरफ से खेलता है. वह शतरंज का बढ़िया खिलाड़ी है. आफताब के साथ जो दो कैदी मौजूद हैं, वे चोरी के मामले में अंडरट्रायल हैं. उन्हें आफताब पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है.
जेल सूत्रों ने यह भी बताया कि आफताब खुद के खिलाफ अपनी चाल की योजना बना रहा है और दिल्ली पुलिस को शुरू से ही इस बात का शक था कि आफताब बहुत चालाक है. उसकी हर चाल एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा लगती है जैसे वह शतरंज में दोनों ओर से खेलता है.
ये भी पढ़ेंः अंकिता भंडारी केस: VIP का नाम जानने के लिए आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट
पुलिस को आफताब के अच्छे व्यवहार पर शकः जांच अधिकारियों ने कहा कि आफताब ने हर उस आदेश का पूरी तरह से पालन किया था जो दिल्ली पुलिस ने उसे करने के लिए कहा था. उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस के साथ सहयोग किया और पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के लिए भी राजी हो गया. लेकिन अब पुलिस को उसके अच्छे व्यवहार पर शक होने लगा है. उसके जवाब से लगता है कि वह उसकी तैयारी पहले से कर चुका होता है. पूछताछ में उसने कबूल किया था कि श्रद्धा की हत्या उसने चाइनीज चॉपर से किया था.
(इनपुट-एएनआई)