नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में शुक्रवार की शाम सदरपुर कॉलोनी में एक वर्कशॉप में खड़ी गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. एक गाड़ी से आग दूसरी गाड़ी तक पहुंच गई. आग लगने की सूचना लोगों ने तत्काल फायर बिग्रेड को दी. मौके पर फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया. जिस वक्त वर्कशॉप में खड़ी गाड़ी में आग लगी, उस वक्त वर्कशॉप में वर्कर काम कर रहे थे. गनीमत रही आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई और आग को पूरी तरीके से बुझा लिया गया है.
दरसदल, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सदरपुर खजूर कालोनी में सुरेंद्र सिंह का गाडी का वर्कशॉप है. इसमें टोयोटा कोरोला व एक अल्टो कार खड़ी थी, जिसमें वर्कर भी कार्य कर रहे थे. अचानक सीएनजी शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी, जिसमें कोरोला गाड़ी जल गयी तथा अल्टो कार आग की चपेट में आने के कारण गाड़ी का बंपर जल गया. इसे बाद मौके पर पहुँच कर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: इंस्टाग्राम के लिए Reel बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां रवाना हुई और जो समय रहते आग पर काबू पा लिया. इस आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि कार में लगी सीएनजी किट में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी हैं, मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: ट्रेजरी ऑफिसर बन कर रिटायर्ड पीएसी कर्मी से 31 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार