ETV Bharat / state

लॉकडाउन: दुकानदार ग्राहकों को हर सामान करा रहे हैं उपलब्ध - lockdown in delhi

राजधानी में लॉकडाउन के चलते जरूरत के सामान की दुकानें खुली हुई नजर आई. ऐसे में ईटीवी भारत ने नजफगढ़ मार्केट जाकर यह जायजा लिया की आखिर सामान के दामों में बढ़ोतरी हुई है या सिर्फ ये अफवाह है. देखिए इस खबर में आखिर दुकानों का क्या हाल है.

shopkeepers opening shop for consumers at najafgarh in delhi in lockdown
दुकानदार खोल रहे ग्राहकों के लिए दुकान
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 1:57 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद से जैसे पूरी दिल्ली में दुकानदार ग्राहकों को हर जरूरी सामान मुहैया करने की कोशिश में जुटे हैं वो तारीफ के काबिल है. यही नजारा दिल्ली के नजफगढ़ स्थित मार्केट का है. जहां दुकानदार अपनी जान को जोखिम में डालकर घरों से बाहर भी आ रहे हैं और ग्राहकों को खाने-पीने का हर जरूरी सामान उपलब्ध भी करवा रहे हैं.

दुकानदार खोल रहे ग्राहकों के लिए दुकान



आम दिनों की कीमत पर ही बेचा जा रहा सामान

इन दुकानदारों को शुरुआत में पुलिस से कुछ परेशानी भी हुई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे वो परेशानी भी खत्म हो गई और वह बिना किसी डर के अपनी दुकाने खोल पा रहे हैं. जिससे खाने-पीने का सामान लेने घरों से बाहर निकले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.

दिल्ली के कई इलाकों में यह अफवाह भी उड़ी की राशन दुकानदार आम दिनों से ज्यादा रेट पर सामान बेच रहे हैं. लेकिन नजफगढ़ मार्केट में दुकानदार उसी रेट पर ग्राहकों को सामान दे रहे हैं, जिस रेट पर पहले दिया करते थे.



पुलिस भी कर रही हरसंभव सहायता

नजफगढ़ मार्केट एसोसिएशन के प्रेजिडेंट हरेंद्र सिंघल से बताया कि शुरुआत में जब दुकानदारों को दुकान खोलने में परेशानी आ रही थी तो उन्होंने द्वारका डीसीपी और डीएम से बातचीत की. जिसके बाद दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई. उन्होंने बताया कि सभी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए है. और साथ ही ग्राहकों को हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है.



संतुष्ट नजर आए सभी ग्राहक

दुकान पर सामान लेने आए ग्राहक ने बताया कि वह जरुरतमंदो को बांटने के लिए कुछ सामान लेने आए थे और मार्केट में उन्हें सारा सामान उसी रेट में मिला, जिसमे पहले मिला करता था. उनका कहना है कि सब कुछ इसी तरह चलता रहा तो ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं आएगी और वह अपनी जरूरत का सामान आसानी से खरीद सकेंगे.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद से जैसे पूरी दिल्ली में दुकानदार ग्राहकों को हर जरूरी सामान मुहैया करने की कोशिश में जुटे हैं वो तारीफ के काबिल है. यही नजारा दिल्ली के नजफगढ़ स्थित मार्केट का है. जहां दुकानदार अपनी जान को जोखिम में डालकर घरों से बाहर भी आ रहे हैं और ग्राहकों को खाने-पीने का हर जरूरी सामान उपलब्ध भी करवा रहे हैं.

दुकानदार खोल रहे ग्राहकों के लिए दुकान



आम दिनों की कीमत पर ही बेचा जा रहा सामान

इन दुकानदारों को शुरुआत में पुलिस से कुछ परेशानी भी हुई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे वो परेशानी भी खत्म हो गई और वह बिना किसी डर के अपनी दुकाने खोल पा रहे हैं. जिससे खाने-पीने का सामान लेने घरों से बाहर निकले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.

दिल्ली के कई इलाकों में यह अफवाह भी उड़ी की राशन दुकानदार आम दिनों से ज्यादा रेट पर सामान बेच रहे हैं. लेकिन नजफगढ़ मार्केट में दुकानदार उसी रेट पर ग्राहकों को सामान दे रहे हैं, जिस रेट पर पहले दिया करते थे.



पुलिस भी कर रही हरसंभव सहायता

नजफगढ़ मार्केट एसोसिएशन के प्रेजिडेंट हरेंद्र सिंघल से बताया कि शुरुआत में जब दुकानदारों को दुकान खोलने में परेशानी आ रही थी तो उन्होंने द्वारका डीसीपी और डीएम से बातचीत की. जिसके बाद दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई. उन्होंने बताया कि सभी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए है. और साथ ही ग्राहकों को हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है.



संतुष्ट नजर आए सभी ग्राहक

दुकान पर सामान लेने आए ग्राहक ने बताया कि वह जरुरतमंदो को बांटने के लिए कुछ सामान लेने आए थे और मार्केट में उन्हें सारा सामान उसी रेट में मिला, जिसमे पहले मिला करता था. उनका कहना है कि सब कुछ इसी तरह चलता रहा तो ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं आएगी और वह अपनी जरूरत का सामान आसानी से खरीद सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.