नई दिल्लीः चांदनी चौक के किनारी बाजार के छत्ता प्रताप सिंह में 6 बदमाशों ने दुकानदार दीपक जैन पर जानलेवा हमला कर दिया. दूसरे दुकानदार जुटने लगे तो आरोपी भागे. इसके बाद व्यापारियों ने दुकानदार गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें-द्वारकाः गला दबाकर युवक से मोबाइल और कैश छीननेवाले दो आरोपी गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली में अपराधी किस कदर बेखौफ हैं, इसकी बानगी किनारी बाजार में देखने को मिली. भीड़ भरे बाजार में 6 बदमाश हाथ में लोहे की रॉड लेकर एक दुकान में घुसे और दुकानदार पर हमला कर दिया. बदमाशों ने लोहे की रॉड से उस पर कई वार किए और उसके बाद आराम से भाग गए. इस वारदात से दुकानदारों में आक्रोश है. दुकानदार दीपक के पिता ने बताया कि 6 बदमाश हाथों में लोहे की रॉड लेकर दुकान में घुसे और दीपक का नाम पूछा. इसके बाद कहा कि लड़की छेड़ता है , उसके बाद सरियों से दीपक पर हमला कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.