नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी में आज यानी गुरुवार को को-ऑप्टेड सदस्यों का चयन होना था. साथ ही सिंह सभाओं से भी 2 चयन होने थे, लेकिन विपक्षियों के विरोध के बाद ड्रॉ नहीं हो पाया. इसी बीच बादल दल के तिलक नगर से सदस्य आत्मा सिंह लुबाना ने कथित तौर पर गुरुद्वारा चुनाव निदेशक पर जूता फेंक कर मारा.
चुनाव निदेशक पर फेंका गया जूता जूता फेंकने का आरोप शिरोमणि अकाली दल बादल के तिलक विहार से मेंबर आत्मा सिंह लुभाना पर है. तस्वीरों में लुभाना गाड़ी में बैठे निदेशक पर हमला करते हुए दिख भी रहे हैं. दिल्ली पुलिस की सुरक्षा के बीच उन्हें निदेशक की गाड़ी से अलग किया गया.
दरअसल लकी ड्रॉ से 2 मेंबर चुने जाने पर दूसरी पार्टी (सरना दल और जागो) ने विरोध जताया था. कहा गया था लिस्ट में नाम ठीक नहीं है. इसी बात को लेकर शिरोमणि अकाली दल बड़ा के सदस्यों ने डायरेक्टर नरेंद्र सिंह को को-ऑप्शन वाली जगह रोक कर रखा. बादल दल का कहना था कि लक्की ड्रा वाले चुनाव आज ही सम्पन हों, लेकिन इसी बीच डायरेक्टर नरेंद्र सिंह निकलने लगे. इसी बात पर शिरोमणि अकाली दल बादल के सदस्यों का विरोध शुरू हो गया. बादल दल के सदस्य के जूते की हरकत वहां मीडिया के कैमरों में क़ैद हो गई. जागो पार्टी ने इसे बादल दल की हताशा बताया है.