नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 126 के थाना प्रभारी ने जाति विशेष के गाने पर रील बना डाली, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. वीडियो में थाना प्रभारी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर थाना प्रभारी को लेकर लोग अपनी अलग-अलग राय व्यक्त कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: शराब के नशे में रील बनाने के चक्कर में गई दो युवकों की गई जान
नोएडा के थाना सेक्टर 126 के थाना प्रभारी अजय चाहर ने एक गाने पर रील बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो तेजी से वायरल हो गया. वहीं अब थाना प्रभारी मीडिया और अधिकारियों से बात करने से बचते हुए नजर आ रहे हैं. थाना प्रभारी का वीडियो पुलिसकर्मियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
थाना प्रभारी 126 के वीडियो वायरल होने के संबंध में डीसीपी नोएडा हरीश चंदर का कहना है कि वीडियो को संज्ञान लेते हुए 126 थाना प्रभारी को नोटिस जारी की गई है. मिसकंडक्ट के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, वीडियो के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. वीडियो की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वार पूर्व में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा गाने पर रील बनाए जाने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया था. डीजीपी ऑफिस से यह सर्कुलर जारी किया गया कि कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में किसी प्रकार की कोई रील नहीं बनाएगा. किसी को ऐसा करते हुए पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Video Reels Ban In METRO: दिल्ली मेट्रो में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अब नहीं बना पाएंगे वीडियो और रील्स