नई दिल्ली: हाई-टेंशन तारों के सफलतापूर्वक शिफ्टिंग के बाद आश्रम डीएनडी फ्लाईओवर एक्सटेंशन को अब भारी वाहनों की आवाजाही के लिए भी खोल दिया गया है. इससे सब भारी वाहन इस महत्वपूर्ण रास्ते से बिना किसी परेशानी से आवाजाही कर सकेंगे. इससे दूसरी सड़कों पर ट्रैफिक का लोड कम होगा. इस विषय में साझा करते हुए लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने कहा कि शहर में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और आवाजाही को सुगम बनाने के लिए विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहा है.
हाल में आश्रम डीएनडी फ्लाईओवर एक्सटेंशन पर हाई-टेंशन वायर शिफ्टिंग का सफलतापूर्वक पूरा होना एक मील का पत्थर है. उन्होंने कहा कि पहले सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों को इन तारों की उपस्थिति के कारण फ्लाईओवर का उपयोग करने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप यात्रा में अधिक समय लगता था और वैकल्पिक मार्गों पर भीड़भाड़ होती थी.
उन्होंने कहा कि हाई-टेंशन तार की शिफ्टिंग के बाद अब यहां से भारी वाहनों की आवाजाही आसानी से हो सकेगी और रोजाना हजारों वाहनों को राहत मिलेगी. इसके अतिरिक्त पीडब्ल्यूडी मंत्री ने साझा करते हुए कहा कि अगले पांच दिनों के भीतर सराय काले खां से लाजपत नगर तक लूप के कनेक्शन का काम भी पूरा हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें: summer internship 2023: स्टूडेंट इंटर्नशिप स्कीम के तहत हजारों छात्रों को इंटर्नशिप देगा डूसू
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी शहर के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और उसे बढ़ती आबादी की जरूरतों के अनुसार पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में यातायात को सुगम बनाने और सड़कों से भीड़भाड़ को कम करने वाली परियोजनाओं को प्राथमिकता देकर विभाग शहर की तरक्की को नई दिशा दे रहा है.
इसे भी पढ़ें: Fire Incident In Delhi: लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जल कर राख