ETV Bharat / state

अब 20 मिनट पहले पहुंचाएगी नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस, रेलवे ने बदला समय

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 12040/39 नई दिल्ली-काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी के समय में संशोधन किया गया है.

author img

By

Published : May 28, 2019, 10:23 AM IST

Updated : May 28, 2019, 3:09 PM IST

20 मिनट पहले पहुंचेगी शताब्दी एक्सप्रेस

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से काठगोदाम रेलवे स्टेशन जाने वाली नई दिल्ली काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया हैं. अब दोनों दिशाओं में ट्रेन यात्रियों को गंतव्य तक 20 मिनट कम समय में पहुंचाएगी. ये बदलाव 10 जून से लागू किए जाएंगे.


उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 12040/39 नई दिल्ली-काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के रेलगाड़ी के समय में संशोधन किया गया है.

रूट की समय का सूची
उन्होंने बताया कि बदलावों के बाद यह गाड़ी सुबह 6:00 बजे के स्थान पर 6:20 पर नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान करेगी जबकि पुराने समय 11:40 पर ही काठगोदाम पहुंचेगी. इसी तरह वापसी दिशा में यह गाड़ी काठगोदाम से दोपहर 3:35 पर चलकर उसी दिन रात में 9:10 की जगह 8:50 पर नई दिल्ली पहुंचेगी.

इस तरह नई दिल्ली से काठगोदाम तक जाने वाली गाड़ी गाजियाबाद पर सुबह 7:00 बजे से सुबह 7:02 तक, मुरादाबाद 8:50 से 8:55 तक, रामपुर 9:26 से 9:28 तक, रुद्रपुर सिटी 10:03 से 10:05 तक, लाल कुआं 10:40 से 10:45 और हल्द्वानी 11:08 से 11:10 तक ठहरेगी. वापसी में यह हल्द्वानी दोपहर 3:52 से 3:54 तक, लाल कुआं 4:21 से 4:23 तक, रुद्रपुर सिटी 4:46 से 4:48 तक, रामपुर 5:37 से 5:39 तक, मुरादाबाद 6:12 से 6:17 तक और गाजियाबाद रात 8:05 से 8:07 तक रुकेगी.

कंफ्यूजन में थे यात्री
बता दें कि अभी के समय में काठगोदाम शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस रेल गाड़ी का समय एक ही है. पिछले दिनों कंफ्यूजन के कारण यात्री शताब्दी एक्सप्रेस के बदले वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़ गए थे. जिन्हें बाद में गाजियाबाद स्टेशन पर उतारा गया था. वहीं एक दिशा की गाड़ियां का एक समय चलाना ऑपेरशन संबंधी नियमों के हिसाब से ठीक नहीं है. ऐसे में गाड़ी का समय परिवर्तन एक अच्छा कदम है.

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से काठगोदाम रेलवे स्टेशन जाने वाली नई दिल्ली काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया हैं. अब दोनों दिशाओं में ट्रेन यात्रियों को गंतव्य तक 20 मिनट कम समय में पहुंचाएगी. ये बदलाव 10 जून से लागू किए जाएंगे.


उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 12040/39 नई दिल्ली-काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के रेलगाड़ी के समय में संशोधन किया गया है.

रूट की समय का सूची
उन्होंने बताया कि बदलावों के बाद यह गाड़ी सुबह 6:00 बजे के स्थान पर 6:20 पर नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान करेगी जबकि पुराने समय 11:40 पर ही काठगोदाम पहुंचेगी. इसी तरह वापसी दिशा में यह गाड़ी काठगोदाम से दोपहर 3:35 पर चलकर उसी दिन रात में 9:10 की जगह 8:50 पर नई दिल्ली पहुंचेगी.

इस तरह नई दिल्ली से काठगोदाम तक जाने वाली गाड़ी गाजियाबाद पर सुबह 7:00 बजे से सुबह 7:02 तक, मुरादाबाद 8:50 से 8:55 तक, रामपुर 9:26 से 9:28 तक, रुद्रपुर सिटी 10:03 से 10:05 तक, लाल कुआं 10:40 से 10:45 और हल्द्वानी 11:08 से 11:10 तक ठहरेगी. वापसी में यह हल्द्वानी दोपहर 3:52 से 3:54 तक, लाल कुआं 4:21 से 4:23 तक, रुद्रपुर सिटी 4:46 से 4:48 तक, रामपुर 5:37 से 5:39 तक, मुरादाबाद 6:12 से 6:17 तक और गाजियाबाद रात 8:05 से 8:07 तक रुकेगी.

कंफ्यूजन में थे यात्री
बता दें कि अभी के समय में काठगोदाम शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस रेल गाड़ी का समय एक ही है. पिछले दिनों कंफ्यूजन के कारण यात्री शताब्दी एक्सप्रेस के बदले वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़ गए थे. जिन्हें बाद में गाजियाबाद स्टेशन पर उतारा गया था. वहीं एक दिशा की गाड़ियां का एक समय चलाना ऑपेरशन संबंधी नियमों के हिसाब से ठीक नहीं है. ऐसे में गाड़ी का समय परिवर्तन एक अच्छा कदम है.

Intro:नई दिल्ली:
दिल्ली से काठगोदाम जाने वाली नई दिल्ली काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी के समय में बदलाव किए गए हैं. गाड़ी अब दोनों दिशाओं में यात्रियों को गंतव्य तक 20 मिनट कम समय में पहुंचाएगी. ये बदलाव 10 जून से लागू किए जाएंगे.


Body:उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 12040/39 नई दिल्ली-काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी के समय में संशोधन किया गया है. बदलावों के बाद यह गाड़ी सुबह 6:00 बजे के स्थान पर 6:20 पर नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान करेगी जबकि पुराने समय 11:40 पर ही काठगोदाम पहुंचेगी. इसी तरह वापसी दिशा में यह गाड़ी काठगोदाम से दोपहर 3:35 पर चलकर उसी दिन रात में 9:10 की जगह 8:50 पर नई दिल्ली पहुंचेगी.

इस तरह नई दिल्ली से काठगोदाम तक जाने वाली गाड़ी गाजियाबाद पर सुबह 7:00 बजे से सुबह 7:02 तक, मुरादाबाद 8:50 से 8:55 तक, रामपुर 9:26 से 9:28 तक, रुद्रपुर सिटी 10:03 से 10:05 तक, लाल कुआं 10:40 से 10:45 और हल्द्वानी 11:08 से 11:10 तक ठहरेगी. वापसी में यह हल्द्वानी दोपहर 3:52 से 3:54 तक, लाल कुआं 4:21 से 4:23 तक, रुद्रपुर सिटी 4:46 से 4:48 तक, रामपुर 5:37 से 5:39 तक, मुरादाबाद 6:12 से 6:17 तक और गाजियाबाद रात 8:05 से 8:07 तक ठहरेगी.


Conclusion:बता दें कि अभी के समय में काठगोदाम शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस का समय एक ही है. पिछले दिनों समय की ही उलझन के चलते दो यात्री इस गाड़ी के बदले वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़ रहे थे जिन्हें बाद में गाजियाबाद स्टेशन पर उतारा गया था. वहीं एक दिशा की गाड़ियां एक समय चलाना ऑपेरशन संबंधी नियमों के हिसाब से ठीक नहीं है. ऐसे में गाड़ी का समय परिवर्तन एक अच्छा कदम है.
Last Updated : May 28, 2019, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.