ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा: गोलीबाज शाहरुख शामली से गिरफ्तार, टिक टॉक पर है सुपरस्टार! - गोलीबीज शाहरुख

दिल्ली हिंसा में पुलिस पर गोली तानने वाले शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इसको उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्ततार किया है. दोस्त के घर में शाहरुख छिपा हुआ था.

shahrukh arrested in shamli who pointed on police at jafrabad
शामली से गिरफ्तार हुआ शाहरुख
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 7:40 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान लोगों पर गोलियां चलाने वाले शाहरुख को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. क्राइम ब्रांच ने यूपी के शामली से उसकी गिरफ्तारी की है, जहां वह छिपा हुआ था. घटना वाले दिन उसने पुलिस के समक्ष तीन गोली चलाने की बात कबूल की है. वारदात के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. शामली में वह अपने एक दोस्त के पास जाकर छिपा था.

शामली से गिरफ्तार हुआ शाहरुख

वीडियो वायरल होने के बाद फरार था शाहरुख

अतिरिक्त आयुक्त अजीत सिंगला के अनुसार बीते 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हिंसा की घटना हुई थी. इस दौरान एक युवक का गोलियां चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. उसे जब एक पुलिसकर्मी दीपक दहिया ने रोकने का प्रयास किया तो उसने दीपक पर भी पिस्तौल तान दी थी. इस मामले में दयालपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद से शाहरुख फरार हो गया था. विभिन्न पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही थी.

शामली में दोस्त के घर छिपा था शाहरुख

हाल ही में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि शाहरुख यूपी के शामली में छिपा हुआ है. इस जानकारी पर एसीपी आरके ओझा की देखरेख में इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा की टीम ने शामली में छापा मारकर उसे बस अड्डे के पास से उस समय पकड़ लिया जब वह भागने की फिराक में था. पुलिस वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया हथियार एवं फरारी के दौरान इस्तेमाल की गई उसकी गाड़ी को बरामद करने की कोशिश कर रही है.

2 साल पहले ली थी पिस्तौल

आरोपी शाहरुख ने पुलिस को बताया कि वह जुराब की फैक्ट्री चलाता है. इसमें काम करने वाला एक कर्मचारी बिहार के मुंगेर का रहने वाला है. उसने दो साल पहले उससे यह हथियार खरीदा था. उसके पास पिस्तौल के साथ पांच कारतूस थे. प्रदर्शन के दौरान उसे गुस्सा आया तो वह पिस्तौल लेकर वहां गया. तीन गोलियां उसने वहां चलाई जबकिं दो गोली उसकी जेब से कहीं गिर गई थी.

ऐसे छिपकर दे रहा था पुलिस को चकमा

शाहरुख ने पुलिस को बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद वह घर से अपनी एस्टीम गाड़ी लेकर कनॉट प्लेस आ गया था. यहां पर पार्किंग में उसने रात गुजारी. इसके बाद अगले दिन वह जालंधर चला गया था. वहां उसे दोस्त नहीं मिला जिसके पास वह ठहरना चाहता था. वहां से वह बरेली पहुंचा और फिर शामली में अपने एक दोस्त के पास ठहरा. यहां से आज वह निकलकर शामली बस अड्डे पर पहुंचा, जहां पहले से मौजूद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया..

टिकटोक का स्टार है शाहरुख

गिरफ्तार किया गया शाहरुख टिकटोक स्टार है. वह टिकटोक पर अपने वीडियो अपलोड करता है. इसके साथ ही वह मॉडलिंग भी करता है. उसका दावा है कि उसने कोई म्यूजिक एल्बम भी बनाई है. हालांकि अभी यह रिलीज नहीं हुई है. पुलिस उसके दावों की जांच कर रही है.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान लोगों पर गोलियां चलाने वाले शाहरुख को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. क्राइम ब्रांच ने यूपी के शामली से उसकी गिरफ्तारी की है, जहां वह छिपा हुआ था. घटना वाले दिन उसने पुलिस के समक्ष तीन गोली चलाने की बात कबूल की है. वारदात के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. शामली में वह अपने एक दोस्त के पास जाकर छिपा था.

शामली से गिरफ्तार हुआ शाहरुख

वीडियो वायरल होने के बाद फरार था शाहरुख

अतिरिक्त आयुक्त अजीत सिंगला के अनुसार बीते 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हिंसा की घटना हुई थी. इस दौरान एक युवक का गोलियां चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. उसे जब एक पुलिसकर्मी दीपक दहिया ने रोकने का प्रयास किया तो उसने दीपक पर भी पिस्तौल तान दी थी. इस मामले में दयालपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद से शाहरुख फरार हो गया था. विभिन्न पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही थी.

शामली में दोस्त के घर छिपा था शाहरुख

हाल ही में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि शाहरुख यूपी के शामली में छिपा हुआ है. इस जानकारी पर एसीपी आरके ओझा की देखरेख में इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा की टीम ने शामली में छापा मारकर उसे बस अड्डे के पास से उस समय पकड़ लिया जब वह भागने की फिराक में था. पुलिस वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया हथियार एवं फरारी के दौरान इस्तेमाल की गई उसकी गाड़ी को बरामद करने की कोशिश कर रही है.

2 साल पहले ली थी पिस्तौल

आरोपी शाहरुख ने पुलिस को बताया कि वह जुराब की फैक्ट्री चलाता है. इसमें काम करने वाला एक कर्मचारी बिहार के मुंगेर का रहने वाला है. उसने दो साल पहले उससे यह हथियार खरीदा था. उसके पास पिस्तौल के साथ पांच कारतूस थे. प्रदर्शन के दौरान उसे गुस्सा आया तो वह पिस्तौल लेकर वहां गया. तीन गोलियां उसने वहां चलाई जबकिं दो गोली उसकी जेब से कहीं गिर गई थी.

ऐसे छिपकर दे रहा था पुलिस को चकमा

शाहरुख ने पुलिस को बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद वह घर से अपनी एस्टीम गाड़ी लेकर कनॉट प्लेस आ गया था. यहां पर पार्किंग में उसने रात गुजारी. इसके बाद अगले दिन वह जालंधर चला गया था. वहां उसे दोस्त नहीं मिला जिसके पास वह ठहरना चाहता था. वहां से वह बरेली पहुंचा और फिर शामली में अपने एक दोस्त के पास ठहरा. यहां से आज वह निकलकर शामली बस अड्डे पर पहुंचा, जहां पहले से मौजूद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया..

टिकटोक का स्टार है शाहरुख

गिरफ्तार किया गया शाहरुख टिकटोक स्टार है. वह टिकटोक पर अपने वीडियो अपलोड करता है. इसके साथ ही वह मॉडलिंग भी करता है. उसका दावा है कि उसने कोई म्यूजिक एल्बम भी बनाई है. हालांकि अभी यह रिलीज नहीं हुई है. पुलिस उसके दावों की जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.