नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के मुस्तफाबाद विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हाजी यूनुस ने जीत हासिल की है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जगदीश प्रधान को 18 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है. हार के बाद मतगणना स्थल से निकलते समय ईटीवी भारत ने जगदीश प्रधान से बात की और जाना कि किन मुद्दों पर भाजपा आम आदमी पार्टी को टक्कर देने में बिछड़ गई.
शाहीन बाग की हुई जीत
ईटीवी भारत से बात करते हुए जगदीश प्रधान ने कहा कि विकास के बदले दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग की जीत हुई है. लोगों को काम नहीं शाहीन बाग चाहिए और इस चुनाव में शाहीन बाग की ही जीत हुई है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा से जुड़े रहेंगे और आगे भी क्षेत्र की जनता की मदद करते रहेंगे.