नई दिल्ली: इन दिनों कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन लगातार प्रभावित हो रहा है. रविवार को विभिन्न राज्यों से दिल्ली की ओर आने वाली 22 ट्रेन लगभग 6 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार, रविवार को पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 1 घंटे, कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस 1 घंटे, सहरसा-नई दिल्ली-वैशाली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 1 घंटे, अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस 6:30 घंटे, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 1 घंटे, अंबेडकर नगर कटरा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट तल रही हैं.
वहीं मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 घंटे, चेन्नई नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस 2 घंटे, खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 4 घंटे, अमृतसर मुंबई एक्सप्रेस सवा एक घंटे, जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस 6:30 घंटे, सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस 6:30 घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 6 घंटे, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे, अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट, जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे और बेंगलुरु-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिटन की देरी से चल रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी, प्रदूषण से भी कोई राहत नहीं
दरअसल ट्रेन के लोको पायलट को सिग्नल देखना आवश्यक होता है. बिना सिग्नल देखे ट्रेन का संचालन खतरनाक हो सकता है. लेकिन ठंड में कोहरे के कारण सिग्नल नहीं दिखाई देते हैं. ऐसे में ट्रेन के लोको पायलट को ट्रेन की रफ्तार बहुत धीमी रखनी पड़ती है. इससे ट्रेन घंटों लेट हो जाती है. इतना ही नहीं जो ट्रेन अपने गंतव्य तक लेट पहुंचती है, वापसी में भी उनका संचालन देरी से होता है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में सर्दी के चलते पांचवीं कक्षा तक के स्कूल अगले पांच दिन रहेंगे बंद