ETV Bharat / state

दिल्ली में यात्रियों को झेलना पड़ा कोहरे का कहर, आधा दर्जन फ्लाइट्स सहित दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित

Several trains and flights affected: दिल्ली में कोहरा होने के चलते गुरुवार को फ्लाइट्स और ट्रेन दोनों ही प्रभावित हुई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दो दर्जन ट्रेन सहित आधा दर्जन फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. पढ़ें पूरी खबर..

fog in Delhi
fog in Delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 4, 2024, 11:03 AM IST

नई दिल्ली: साल 2024 की शुरुआत में कोहरा कम होने के चलते हवाई यात्रियों को काफी राहत मिली थी और उड़ानों में सुबह घंटों विलंब होने की हालत में सुधार देखने को मिल रहा था. लेकिन गुरुवार सुबह एक बार फिर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह लो विजिबिलिटी का प्रभाव दिखा. इससे दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स में विलंब देखने को मिला.

एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह लो वीजीबिलिटी के चलते आधा दर्जन से ज्यादा उड़ानें प्रभावित रही. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पालम में सुबह विजिबिलिटी 500 मीटर और सफदरजंग में 700 मीटर दर्ज की गई. वहीं एयरपोर्ट पहुंचकर जिन यात्रियों को फ्लाइट के विलंब की सूचना मिली, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने कहा कि इस दिशा में समस्या को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए.

गौरतलब है कि दिसंबर 2023 के अंत में आईजीआई एयरपोर्ट पर काफी कोहरा देखा जा रहा था, जिससे हर रोज 100 से भी अधिक उड़ानों पर असर पड़ रहा था. वहीं कोहरे के चलते आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली कई फ्लाइट्स को जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ आदि एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया जा रहा था. दिन में 12 बजे हालात सुधरने के बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड कराई जा रही थी.

ट्रेनें भी प्रभावित: वहीं कोहरे के असर से ट्रेनें भी अछूती नहीं रही. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, विभिन्न राज्यों से दिल्ली आने वाली ट्रेनें, कई घंटे लेट चल रही हैं. इनमें फिरोजपुर-सियानी एक्सप्रेस 6 घंटे, मणिपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4 घंटे, जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस 5 घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटे, कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस 4:30 घंटे, चेन्नई-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस 2 घंटे, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 1 घंटे लेट चल रही है.

  • 26 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to various reasons including fog conditions in the northern region pic.twitter.com/FDJQe5Pp9b

    — ANI (@ANI) January 4, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बुधवार रहा सबसे ठंडा दिन, जानिए आज कैसी रहेगी मौसम व प्रदूषण की स्थिति

वहीं अंबेडकर नगर-कटरा एक्सप्रेस 3:30 घंटे, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली 3 घंटे, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 3 घंटे, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 घंटे, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे, सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1.5 घंटे, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे, जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे और डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है. साथ ही कई अन्य ट्रेनें भी लेट चल रही हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में कोहरे का कहर: स्कूल बस और कार में हुई भीषण टक्कर, चालक घायल

नई दिल्ली: साल 2024 की शुरुआत में कोहरा कम होने के चलते हवाई यात्रियों को काफी राहत मिली थी और उड़ानों में सुबह घंटों विलंब होने की हालत में सुधार देखने को मिल रहा था. लेकिन गुरुवार सुबह एक बार फिर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह लो विजिबिलिटी का प्रभाव दिखा. इससे दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स में विलंब देखने को मिला.

एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह लो वीजीबिलिटी के चलते आधा दर्जन से ज्यादा उड़ानें प्रभावित रही. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पालम में सुबह विजिबिलिटी 500 मीटर और सफदरजंग में 700 मीटर दर्ज की गई. वहीं एयरपोर्ट पहुंचकर जिन यात्रियों को फ्लाइट के विलंब की सूचना मिली, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने कहा कि इस दिशा में समस्या को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए.

गौरतलब है कि दिसंबर 2023 के अंत में आईजीआई एयरपोर्ट पर काफी कोहरा देखा जा रहा था, जिससे हर रोज 100 से भी अधिक उड़ानों पर असर पड़ रहा था. वहीं कोहरे के चलते आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली कई फ्लाइट्स को जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ आदि एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया जा रहा था. दिन में 12 बजे हालात सुधरने के बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड कराई जा रही थी.

ट्रेनें भी प्रभावित: वहीं कोहरे के असर से ट्रेनें भी अछूती नहीं रही. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, विभिन्न राज्यों से दिल्ली आने वाली ट्रेनें, कई घंटे लेट चल रही हैं. इनमें फिरोजपुर-सियानी एक्सप्रेस 6 घंटे, मणिपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4 घंटे, जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस 5 घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटे, कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस 4:30 घंटे, चेन्नई-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस 2 घंटे, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 1 घंटे लेट चल रही है.

  • 26 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to various reasons including fog conditions in the northern region pic.twitter.com/FDJQe5Pp9b

    — ANI (@ANI) January 4, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बुधवार रहा सबसे ठंडा दिन, जानिए आज कैसी रहेगी मौसम व प्रदूषण की स्थिति

वहीं अंबेडकर नगर-कटरा एक्सप्रेस 3:30 घंटे, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली 3 घंटे, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 3 घंटे, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 घंटे, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे, सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1.5 घंटे, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे, जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे और डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है. साथ ही कई अन्य ट्रेनें भी लेट चल रही हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में कोहरे का कहर: स्कूल बस और कार में हुई भीषण टक्कर, चालक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.