नई दिल्ली: चाइल्ड पोर्नोग्राफी की वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से भेजने वाले सात लोगों को स्पेशल सेल की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन मासूम के तहत इनकी गिरफ्तारी की गई है. कुछ दिन पहले ही पांच अन्य आरोपियों को साइबर सेल ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी भेजने के मामले में गिरफ्तार किया था.
जानकारी के अनुसार बच्चों के प्रति होने वाली यौन हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ऑपरेशन "मासूम" चलाया है. इसके तहत पुलिस ऐसे लोगों की पहचान करती है, जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लोगों के बीच भेज रहे हैं.
खासतौर से सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर साइबर सेल नजर रखती है. इसके साथ ही मुखबिरों से भी जानकारी जुटाई जाती है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर साइबर सेल द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया जाता है. वर्ष 2020 में ऐसे 26 आरोपियों को साइबर सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया था.
12 आरोपी हो चुके गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इस वर्ष की शुरुआत में ही ऑपरेशन मासूम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. पहले जहां ऐसे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, वहीं मंगलवार को ऐसे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- ये हैं दिल्ली पुलिस की लेडी सिंघम, लाखों महिलाओं को दे चुकी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
इनमें से अधिकांश आरोपी दक्षिणी दिल्ली के रहने वाले हैं. साइबर सेल ने उनके मोबाइल भी जब्त किए हैं, जिनमें वीडियो मौजूद थे. इसके अलावा उनके मोबाइल की फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है, ताकि उसमें से डिलीट किये गए वीडियो की जानकारी भी मिल सके.