नई दिल्ली: दिल्ली में मेट्रो परिचालन के 20 वर्ष पूरे (Delhi metro 20 anniversary) होने पर शनिवार को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने शुरुआत से ही आर्थिक मदद करने वाली जापान की एजेंसी के साथ जश्न मनाया. साथ ही भारत-जापान राजनीतिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने पर इसकी झांकियों को प्रस्तुत किया. वेलकम मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया.
इस प्रदर्शनी में पिछले 20 वर्षों में दिल्ली मेट्रो के ऐतिहासिक क्षणों की झलक पेश की गई. विशेष अवसरों जैसे की प्रमुख कॉरिडोरों का उद्घाटन, नई तकनीकों की शुरुआत, अनूठी सुविधाएं, रोचक जानकारियां और विशिष्ट हस्तियों के दौरे को कवर करती कई तस्वीरें लगाई गई थी. प्रदर्शनी में दिल्ली मेट्रो और जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी एवं अन्य जापानी संगठनों की साझेदारी को भी प्रदर्शित किया गया, जिन्होंने दिल्ली मेट्रो को अब तक की यात्रा में सहयोग किया है.
परिचालन की 20वीं वर्षगांठ समारोह के हिस्से के रूप में मेट्रो की वह पहली ट्रेन जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) ने 24 दिसंबर 2002 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था, उसे रेड लाइन पर शनिवार को विशेष रूप से सजा कर चलाया गया था. यात्रियों को यह सूचित करने के लिए ट्रेन के अंदर घोषणा की गई थी कि वह पहले ही ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं. जिससे ट्रेन के अंदर यात्रियों की एक सुखद प्रतिक्रिया देखने को मिली. दिल्ली मेट्रो के ऐतिहासिक दिन व पल को मनाने के लिए वेलकम मेट्रो स्टेशन पर भारत में जापान के विशिष्ट राजदूत सुजुकी हिरोशी, मेट्रो के प्रबंध निदेशक विकास कुमार, भारत में स्थित जायका (जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी) के मुख्य प्रतिनिधि सैटो मित्सुनोरी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए.
ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया ने LG को लिखी एक और चिट्ठी, मेडिकल जांच की पेंडिंग फाइल क्लियर करने की अपील
बता दें कि 24 दिसंबर 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) ने दिल्ली मेट्रो की पहली लाइन के 8.4 किलोमीटर हिस्से पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. तब से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में तेजी से विस्तार हुआ है. मेट्रो नेटवर्क सबसे तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क भारत में सबसे बड़ा और कुछ उन्नत तकनीकों के मामले में जैसे दो कॉरिडोर पर ड्राइवरलेस मेट्रो परिचालन कर दुनिया की सबसे बड़ी मेट्रो में शामिल है. फिलहाल दिल्ली मेट्रो के फेज 4 की परियोजनाओं का काम चल रहा है उसे पूरा होने पर 65 किलोमीटर का और नया नेटवर्क जुड़ जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के उपराज्यपाल ने किया आईएसबीटी और हनुमान मंदिर शेल्टर होम का दौरा किया