नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 के दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. आम जनता की सुविधा और सुरक्षा कारणों से स्टेडियम और उसके आसपास कुछ यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं. असुविधा से बचने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई ट्रेफिक एडवाइजरी देख लें. इतना ही नहीं सुरक्षा में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. यहां क्रिकेट मैच देखने के लिए 30,000 से अधिक लोग पहुंचने वाले हैं.
दो जिलों की पुलिस सुरक्षा में तैनात: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विश्व कप के मैच के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के दो जिले सेंट्रल और नार्थ की पुलिस फोर्स यहां तैनात की गई है. इसके अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान को स्टेडियम के अंदर और बाहर तैनात किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीसीपी के साथ कई एसीपी और इंस्पेक्टर सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. शनिवार शाम होने वाले वर्ल्ड कप मैच को लेकर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए गए हैं. कई जगह पुलिस ने रास्ते को डाइवर्ट भी किया है, जिससे कि सुरक्षा को लेकर चूक ना हो और यहां आने वाले लोगों को परेशानी भी ना हो.
इन रास्तों पर जाने से बचें : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों को जाने अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्ली पुलिस ने लोगों से 7 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग, कमला मार्केट से राजघाट तक जवाहर लाल नेहरू मार्ग, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड और बहादुरशाह जफर मार्ग से रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक रोड पर आवागमन से बचें.
पार्किंग की यह व्यवस्था की गई है : स्टेडियम व उसके साथ लेबल वाहनों के लिए सीमित पार्किंग उपलब्ध है. विंडस्क्रीन पर कार पार्किंग लेबल होना अनिवार्य है. पार्किंग लेबल पर वाहन का नंबर लिखा होना चाहिए. स्टेडियम के निकट वैध पार्किंग लेबल के बिना वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी. कार पार्किंग लेबल धारकों को रिंग रोड, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, आसफ अली रोड या बहादुरशाह जफर मार्ग ( दिल्ली गेट पर "यू" टर्न की अनुमति है) का उपयोग करने की सलाह दी गई है। पार्किंग स्थल पी- 1, पी- 3 और पी- 4 में प्रवेश केवल बहादुरशाह जफर मार्ग (पेट्रोल पंप के पास) से होगा.
सड़क पर खड़े वाहनों को क्रेन से उठाया जाएगा : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि मैच के दिन बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग और रिंग रोड पर राजघाट से आईपी फ्लाईओवर (दोनों कैरिजवे) तक किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं है. इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को क्रेन द्वारा उठा लिया जाएगा और वैधानिक कार्यवाई की जाएगी. पार्क और राईड की सुविधा दर्शकों और बिना लेबल वाले वाहनों के लिए उपलब्ध रहेगी. अपने वाहनों में आने वाले सभी दर्शक सुविधा का लाभ उठाने या स्टेडियम तक चलने के लिए माता सुंदरी पार्किंग, शांति वन पार्किंग,वेल्ड्रोम रोड के नीचे तक पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023: दिल्ली में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच आज, असुविधा से बचने के लिए जान लें ये बातें