ETV Bharat / state

Security on India Gate: जंतर-मंतर पर बवाल के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर, इंडिया गेट पर बढ़ाई गई सुरक्षा - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन के बाद अब उनके इंडिया गेट पर आमरण अनशन करने की घोषणा को देखते हुए यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही पहलवानों को प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक स्थानों का सुझाव देने की बात भी कही जा रही है.

security increased at india gate
security increased at india gate
author img

By

Published : May 31, 2023, 12:58 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अभी इंडिया गेट पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन पहलवानों की तरफ से कहा गया है कि वह इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे. इसके बाद से ही इंडिया गेट पर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रही है. इसी के चलते पुलिस ने इंडिया गेट पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दी है. इस समय मौके पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है.

दरअसल, यह सुरक्षा जंतर-मंतर पर हुए बवाल के मद्देनजर बढ़ाई गई है. इससे पहले मंगलवार को पहलवान हरिद्वार पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने मेडल को गंगा में बहाने की बात कही थी, लेकिन ऐन वक्त पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था. टिकैत ने उनसे समय लेकर पांच दिन का समय मांगा है. अब पहलवानों की इंडिया गेट पर आने की संभावना देखकर यहां की सुरक्षा बढ़ाई है.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: गंगा में मेडल प्रवाहित करना कैंसिल, नरेश टिकैत ने पहलवानों से लिए पदक, मांगा 5 दिन का वक्त, लौटे खिलाड़ी

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि प्रदर्शनकारी पहलवानों को इंडिया गेट पर धरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसा इसलिए है, क्योंकि राष्ट्रीय स्मारक प्रदर्शन करने का स्थल नहीं है. उनके प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक स्थानों का सुझाव दिया जाएगा. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने रविवार को पहलवानों को जंतर-मंतर प्रदर्शन स्थल से हटा दिया था. बता दें, दिल्ली पुलिस ने पहले ही कहा था कि पहलवानों को अगर प्रदर्शन करना है तो उन्हें फिर से आवेदन देना होगा. इसके बाद उन्हें जंतर-मंतर को छोड़कर अन्य वैकल्पिक जगह दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest : पहलवानों का बड़ा ऐलान, गंगा में करेंगे मेडल प्रवाहित, इंडिया गेट पर आमरण अनशन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अभी इंडिया गेट पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन पहलवानों की तरफ से कहा गया है कि वह इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे. इसके बाद से ही इंडिया गेट पर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रही है. इसी के चलते पुलिस ने इंडिया गेट पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दी है. इस समय मौके पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है.

दरअसल, यह सुरक्षा जंतर-मंतर पर हुए बवाल के मद्देनजर बढ़ाई गई है. इससे पहले मंगलवार को पहलवान हरिद्वार पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने मेडल को गंगा में बहाने की बात कही थी, लेकिन ऐन वक्त पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था. टिकैत ने उनसे समय लेकर पांच दिन का समय मांगा है. अब पहलवानों की इंडिया गेट पर आने की संभावना देखकर यहां की सुरक्षा बढ़ाई है.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: गंगा में मेडल प्रवाहित करना कैंसिल, नरेश टिकैत ने पहलवानों से लिए पदक, मांगा 5 दिन का वक्त, लौटे खिलाड़ी

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि प्रदर्शनकारी पहलवानों को इंडिया गेट पर धरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसा इसलिए है, क्योंकि राष्ट्रीय स्मारक प्रदर्शन करने का स्थल नहीं है. उनके प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक स्थानों का सुझाव दिया जाएगा. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने रविवार को पहलवानों को जंतर-मंतर प्रदर्शन स्थल से हटा दिया था. बता दें, दिल्ली पुलिस ने पहले ही कहा था कि पहलवानों को अगर प्रदर्शन करना है तो उन्हें फिर से आवेदन देना होगा. इसके बाद उन्हें जंतर-मंतर को छोड़कर अन्य वैकल्पिक जगह दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest : पहलवानों का बड़ा ऐलान, गंगा में करेंगे मेडल प्रवाहित, इंडिया गेट पर आमरण अनशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.