नई दिल्ली: एक तरफ देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के विभिन्न सीमा पर मौजूद किसान अपने हक के लिए ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं. किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं और जगह-जगह ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.
आनंद विहार से नहीं चलेंगी बसें
किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए कई रूटों पर बदलाव किए गए हैं. आनंद विहार से चलने वाली सभी बसों को मंगलवार के लिए निरस्त किया गया है. आनंद विहार के बदले सभी बसें सराय काले खां बस स्टैंड से चलेंगी क्योंकि आनंद विहार के रास्ते किसानों का ट्रैक्टर मार्च गुजरेगा और ट्रेक्टर मार्च के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया है.
यह भी पढ़ें- कैसी होगी सुरक्षा, कौन होगा शामिल- जानिए किसान ट्रैक्टर रैली का सब कुछ
सड़कों पर रखे गए हैं कंटेनर
दिल्ली पुलिस द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसानों को ट्रैक्टर मार्च निकलने की अनुमति तो दी गई है, लेकिन उसके लिए एक निर्धारित रूट बताया गया है. लेकिन किसान ट्रैक्टर मार्च को अक्षरधाम मंदिर तक ले जाने की जिद पर अड़े हैं.
इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अक्षरधाम जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े कंटेनर रखे हैं ताकि किसान अक्षरधाम की तरफ कूच न कर सकें. दिल्ली पुलिस द्वारा गाजीपुर पर मौजूद किसानों के लिए गाजीपुर, आनंद विहार, अप्सरा बॉर्डर, भोपुरा लाल कुआं का रूट निर्धारित किया गया है और यह रूट तकरीबन 46 किलोमीटर लंबा है.