नई दिल्ली: जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र एक बार फिर सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं. इस मार्च को देखते हुए मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लगा दी गई है.
मंडी हाउस में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं.
-
Delhi: Section 144 imposed in Mandi House area in view of a protest against #CitizenshipAmendmentAct. Police teams have been deployed.
— ANI (@ANI) December 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi: Section 144 imposed in Mandi House area in view of a protest against #CitizenshipAmendmentAct. Police teams have been deployed.
— ANI (@ANI) December 24, 2019Delhi: Section 144 imposed in Mandi House area in view of a protest against #CitizenshipAmendmentAct. Police teams have been deployed.
— ANI (@ANI) December 24, 2019
मंडी हाउस से जंतर मंतर तक मार्च
बता दें कि यह मार्च मंडी हाउस से चलकर जंतर मंतर तक जाएगा इस मार्च में शामिल होने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, स्वराज इंडिया पार्टी के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक छात्रों को इस मार्च की दिल्ली पुलिस की ओर से अनुमति नहीं दी गई है.