ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा के इस गांव में बिना शौचालय का स्कूल, एक कमरे में चलती है 5 कक्षाएं

गौतम बुद्ध नगर को उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है। जहां एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार शिक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए विद्यालयों में सभी सुविधाएं देने का वादा करती हैं, लेकिन दादरी कस्बे का यह विद्यालय सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहा है. जहां पर एक कमरे में 5 कक्षाएं चलाई जा रही है और बिना शौचालय के यह स्कूल चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 8:22 AM IST

बिना शौचालय का स्कूल

नई दिल्ली/नोएडा: हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा में एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय है जहां पर एक ही कमरे में पांच कक्षाएं पढ़ाई जाती है. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इस स्कूल में कोई भी शौचालय नहीं है. दादरी कस्बे के गढ़ी गांव में यह प्राथमिक विद्यालय स्थित है. जहां पर 60 बच्चों के साथ चार महिला शिक्षिकाएं भी बिना शौचालय के स्कूल में सेवाएं दे रही हैं. छात्रों को शौचालय की आवश्यकता होने पर अपने घर जाना पड़ता है. जबकि शिक्षिकाएं पड़ोसियों के शौचालय का प्रयोग करती है.

बच्चों के बैठने की बात की जाए तो जिस बेंच पर तीन बच्चों के बैठने की जगह होती है, उस पर चार से पांच बच्चों को बैठाया जाता है. वहीं स्कूल में कोई खेल का मैदान नहीं है. बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेल सुविधाएं होना अति आवश्यक है, लेकिन विद्यालय में कोई खेल का मैदान नहीं है.

स्कूल की शिक्षिकाओं ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस विद्यालय को अक्टूबर 2023 में 3 वर्ष पूरे हो जाएंगे. यहां पर एक ही कमरा बना हुआ है, जिसमें कक्षा एक से कक्षा 5 तक के छात्रों को पढ़ाया जाता है. कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से शिकायत की गई है कि विद्यालय में एक भी शौचालय नहीं है, लेकिन लगभग 3 वर्ष हो जाने के बाद भी विद्यालय में शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से छात्रों में शिक्षिकाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गौतम बुद्ध नगर की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि स्कूल की पुरानी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है, जिसके चलते एक नया कमरा बनाया गया है. अभी फिलहाल इसमें सभी कक्षाएं चल रही है. यहां विद्यालय की जगह बहुत कम है. दादरी नगर पालिका से अनुरोध किया गया है कि वह वहां पर जल्द ही शौचालय बना दे.

ये भी पढ़ें: 15 अगस्त को लेकर नोएडा में हाई अलर्ट, सार्वजनिक स्थानों पर चलाया गया चेकिंग अभियान

बिना शौचालय का स्कूल

नई दिल्ली/नोएडा: हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा में एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय है जहां पर एक ही कमरे में पांच कक्षाएं पढ़ाई जाती है. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इस स्कूल में कोई भी शौचालय नहीं है. दादरी कस्बे के गढ़ी गांव में यह प्राथमिक विद्यालय स्थित है. जहां पर 60 बच्चों के साथ चार महिला शिक्षिकाएं भी बिना शौचालय के स्कूल में सेवाएं दे रही हैं. छात्रों को शौचालय की आवश्यकता होने पर अपने घर जाना पड़ता है. जबकि शिक्षिकाएं पड़ोसियों के शौचालय का प्रयोग करती है.

बच्चों के बैठने की बात की जाए तो जिस बेंच पर तीन बच्चों के बैठने की जगह होती है, उस पर चार से पांच बच्चों को बैठाया जाता है. वहीं स्कूल में कोई खेल का मैदान नहीं है. बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेल सुविधाएं होना अति आवश्यक है, लेकिन विद्यालय में कोई खेल का मैदान नहीं है.

स्कूल की शिक्षिकाओं ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस विद्यालय को अक्टूबर 2023 में 3 वर्ष पूरे हो जाएंगे. यहां पर एक ही कमरा बना हुआ है, जिसमें कक्षा एक से कक्षा 5 तक के छात्रों को पढ़ाया जाता है. कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से शिकायत की गई है कि विद्यालय में एक भी शौचालय नहीं है, लेकिन लगभग 3 वर्ष हो जाने के बाद भी विद्यालय में शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से छात्रों में शिक्षिकाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गौतम बुद्ध नगर की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि स्कूल की पुरानी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है, जिसके चलते एक नया कमरा बनाया गया है. अभी फिलहाल इसमें सभी कक्षाएं चल रही है. यहां विद्यालय की जगह बहुत कम है. दादरी नगर पालिका से अनुरोध किया गया है कि वह वहां पर जल्द ही शौचालय बना दे.

ये भी पढ़ें: 15 अगस्त को लेकर नोएडा में हाई अलर्ट, सार्वजनिक स्थानों पर चलाया गया चेकिंग अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.