नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले गए. वहीं इस बार स्कूली छात्रों ने सभी बूथ पर वॉलिंटियर के तौर पर इस दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बता दें कि स्कूली छात्रों ने वरिष्ठ नागरिक और जिन मतदाताओं को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत थी स्कूली छात्रों ने बखूबी इस जिम्मेदारी को निभाया.
वहीं कस्तूरबा नगर विधानसभा में वॉलिंटियर के रूप में काम कर रहे स्कूली छात्रों ने कहा कि वह इस काम को लेकर काफी उत्साहित है और जिस भी मतदाता को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत हुई है हम लोगों ने उन्हें मतदान केंद्र से वोट डालने तक पूरी मदद की है.
वहीं इस काम को करके स्कूली छात्रों ने कहा कि हम लोगों को काफी खुशी हो रही है. साथ ही कहा कि अब अगले चुनाव में वोट करने को लेकर उत्साहित हैं.