ETV Bharat / state

बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते गाजियाबाद में बदला स्कूल खुलने का टाइम - गाजियाबाद जिला विद्यालय निरीक्षक

दिल्ली-एनसीआर इन दिनों कोहरे की चपेट में है. कई क्षेत्रों में कोहरे से विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि जगह-जगह हादसे हो रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों की टाइमिंग बदलने की घोषणा कर दी है. 21 दिसंबर से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल अब सुबह 9 बजे से खुलेंगे.

ncr latest news
गाजियाबाद में बदला स्कूल खुलने का टाइम
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 9:58 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बढ़ते कोहरे और बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. कक्षा 1 से 12वीं क्लास तक के स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है. स्कूलों की टाइमिंग अब सुबह 9:00 बजे से होगी. बुधवार से यह बदलाव लागू कर दिया गया है. स्कूलों को संबंधित आदेश भेज दिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी किया है.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी बेसिक, माध्यमिक विद्यालय, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत विद्यालय और परिषदीय विद्यालय के समय में बदलाव किया गया है. 21 दिसंबर से सभी स्कूल सुबह 9 बजे खोले जाएंगे. प्रशासन के इस फैसले से छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से अचानक बढ़ी सर्दी के कारण छात्रों को सुबह ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ रहा था.

ncr latest news
जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश

बता दें पिछले 3 से 4 दिनों में सर्दी और कोहरे का दोहरा मार देखने को मिला है. एक तरफ न्यूनतम तापमान दिल्ली एनसीआर में 7 डिग्री से नीचे चला गया है तो वहीं कोहरा भी बढ़ गया है. हालांकि बुधवार की सुबह गाजियाबाद में कोहरा कम है. लेकिन बढ़ती सर्दी से होने वाली ठिठुरन से स्कूली बच्चों को बुधवार को थोड़ी राहत मिली है. क्योंकि अब उन्हें सुबह 7:00 या 8:00 की बजाए 9:00 से क्लासेस जाने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें : UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने जबरन हटाया

सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम होने से स्कूल बस चालक को भी काफी दिक्कत आती है. नोएडा और गाजियाबाद में कोहरे की वजह से होने वाले छोटे बड़े हादसों की खबरें भी हाल ही में आई है. इसके चलते गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बच्चों के प्रति गंभीरता दिखाई और जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है जो बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बढ़ते कोहरे और बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. कक्षा 1 से 12वीं क्लास तक के स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है. स्कूलों की टाइमिंग अब सुबह 9:00 बजे से होगी. बुधवार से यह बदलाव लागू कर दिया गया है. स्कूलों को संबंधित आदेश भेज दिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी किया है.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी बेसिक, माध्यमिक विद्यालय, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत विद्यालय और परिषदीय विद्यालय के समय में बदलाव किया गया है. 21 दिसंबर से सभी स्कूल सुबह 9 बजे खोले जाएंगे. प्रशासन के इस फैसले से छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से अचानक बढ़ी सर्दी के कारण छात्रों को सुबह ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ रहा था.

ncr latest news
जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश

बता दें पिछले 3 से 4 दिनों में सर्दी और कोहरे का दोहरा मार देखने को मिला है. एक तरफ न्यूनतम तापमान दिल्ली एनसीआर में 7 डिग्री से नीचे चला गया है तो वहीं कोहरा भी बढ़ गया है. हालांकि बुधवार की सुबह गाजियाबाद में कोहरा कम है. लेकिन बढ़ती सर्दी से होने वाली ठिठुरन से स्कूली बच्चों को बुधवार को थोड़ी राहत मिली है. क्योंकि अब उन्हें सुबह 7:00 या 8:00 की बजाए 9:00 से क्लासेस जाने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें : UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने जबरन हटाया

सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम होने से स्कूल बस चालक को भी काफी दिक्कत आती है. नोएडा और गाजियाबाद में कोहरे की वजह से होने वाले छोटे बड़े हादसों की खबरें भी हाल ही में आई है. इसके चलते गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बच्चों के प्रति गंभीरता दिखाई और जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है जो बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.