ETV Bharat / state

AAP का निशाना: कभी नड्डा ने बताया था कपिल गुज्जर को आतंकी आज दिलाई सदस्यता

कपिल गुज्जर के भाजपा में शामिल होने पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि जिस जेपी नड्डा ने कपिल गुज्जर को आतंकवादी कहा था, उसे आज भाजपा ने अपनी पार्टी में शामिल कराया है.

saurabh bhardwaj and sanjay singh targeted bjp
AAP का बीजेपी पर निशाना
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 8:36 PM IST

नई दिल्ली: शाहीन बाग आंदोलन के दौरान गोली चलाने वाले कपिल गुज्जर के आज भाजपा में शामिल होने के बाद इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी आक्रामक हो गई है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आज शाम पार्टी मुख्यालय में इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सौरभ ने कहा कि जनवरी-फरवरी के चुनावी माहौल में भाजपा ने विकास का मुद्दा छोड़कर शाहीन बाग पर ध्यान केंद्रित किया था. इसी के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर निशाना साधा.

सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर साधा निशाना

सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर वार

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि तब लोग यह आशंका जताने लगे थे कि दंगे हो सकते हैं और हमने भी कहा था कि भले ही शाहीनबाग आंदोलन लोकतांत्रिक तरीके से शुरू हुआ हो, लेकिन अब उसे भाजपा ने हाईजैक कर लिया है. कपिल गुज्जर द्वारा गोली चलाने की घटना का जिक्र करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उसने भाजपा द्वारा लगाए जाने वाले नारों के साथ ही वहां गोली चलाई थी.

'शामिल कराने के बाद रद्द की सदस्यता'

शाहीनबाग आंदोलन में रहे लोगों के भाजपा में शामिल होने का जिक्र करते हुए सौरभ ने कहा, यह दिखा कि शाहीनबाग के बड़े नेता भाजपा में शामिल हुए और अब कपिल गुज्जर भी भाजपा में शामिल हो गया. हालांकि यह सवाल करने पर कि भाजपा ने अब कपिल गुज्जर की सदस्यता रद्द कर दी है, सौरभ ने कहा कि यह हमें खबर नहीं है, लेकिन शामिल ही क्यों कराया था.

'भाजपा में शाहीनबाग के किरदार'

सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि अब स्प्ष्ट हो चुका है कि शाहीनबाग के दोनों तरफ के किरदार भाजपा में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि तब डीसीपी ने कपिल गुज्जर को आम आदमी पार्टी का आदमी बताया था और जेपी नड्डा ने कहा था कि वो आतंकवादी है. जेपी नड्डा ने यह भी कहा था कि आम आदमी आतंकियों को पनाह देने वाली पार्टी है.

'आई थी सजंय सिंह के साथ तस्वीर'

सौरभ भारद्वाज ने भाजपा से सवाल किया कि ऐसी क्या मजबूरी हुई कि उन्होंने कपिल गुज्जर को भाजपा में शामिल कराया. गौरतलब है कि कपिल गुज्जर गोलीकांड के समय भाजपा ने संजय सिंह के साथ कपिल गुज्जर की तस्वीर दिखाकर आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया था. अब संजय सिंह ने भी इस मामले में वीडियो जारी कर भाजपा पर सवाल खड़ा किया है.

  • संजय सिंह का बीजेपी पर वार
    संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना


'बीजेपी का असली चेहरा हुआ बेनकाब'

संजय सिंह ने कहा है कि आज भाजपा का असली चेहरा बेनकाब हो गया है. संजय सिंह ने सवाल किया कि भाजपा आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए किस हद तक जाएगी. उन्होंने उस समय को याद करते हुए कहा है कि भाजपा ने मेरे साथ कपिल गुज्जर का रिश्ता जोड़ने की पूरी कोशिश की थी. लेकिन आज जब वो भाजपा में शामिल हुआ, तो हम पूछना चाहते हैं कि भाजपा देश के साथ ऐसा क्यों कर रही है.

संजय सिंह ने लगाया ये आरोप

इसी के साथ संजय सिंह ने कहा कि उनके ऊपर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कपिल गुर्जर को पार्टी में उन्होने ज्वाइन कराया था और संजय सिंह के साथ कपिल गुर्जर के अच्छे रिश्ते है, लेकिन आज वो कपिल गुर्जर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया. इसी के साथ उन्होने कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन में भाग लेने वाला बीजेपी में शामिल होता है या जो वहां गोली चलाता है, वो शामिल होता है.

'किस हद तक जाएगी बीजेपी'

संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के साथ क्या कर रही है. आखिरकार बीजेपी आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए किस हद तक जाएगी. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली का महौल खराब किया और चुनावों में दंगे-फसाद कराने की कोशिश की.

नई दिल्ली: शाहीन बाग आंदोलन के दौरान गोली चलाने वाले कपिल गुज्जर के आज भाजपा में शामिल होने के बाद इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी आक्रामक हो गई है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आज शाम पार्टी मुख्यालय में इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सौरभ ने कहा कि जनवरी-फरवरी के चुनावी माहौल में भाजपा ने विकास का मुद्दा छोड़कर शाहीन बाग पर ध्यान केंद्रित किया था. इसी के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर निशाना साधा.

सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर साधा निशाना

सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर वार

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि तब लोग यह आशंका जताने लगे थे कि दंगे हो सकते हैं और हमने भी कहा था कि भले ही शाहीनबाग आंदोलन लोकतांत्रिक तरीके से शुरू हुआ हो, लेकिन अब उसे भाजपा ने हाईजैक कर लिया है. कपिल गुज्जर द्वारा गोली चलाने की घटना का जिक्र करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उसने भाजपा द्वारा लगाए जाने वाले नारों के साथ ही वहां गोली चलाई थी.

'शामिल कराने के बाद रद्द की सदस्यता'

शाहीनबाग आंदोलन में रहे लोगों के भाजपा में शामिल होने का जिक्र करते हुए सौरभ ने कहा, यह दिखा कि शाहीनबाग के बड़े नेता भाजपा में शामिल हुए और अब कपिल गुज्जर भी भाजपा में शामिल हो गया. हालांकि यह सवाल करने पर कि भाजपा ने अब कपिल गुज्जर की सदस्यता रद्द कर दी है, सौरभ ने कहा कि यह हमें खबर नहीं है, लेकिन शामिल ही क्यों कराया था.

'भाजपा में शाहीनबाग के किरदार'

सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि अब स्प्ष्ट हो चुका है कि शाहीनबाग के दोनों तरफ के किरदार भाजपा में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि तब डीसीपी ने कपिल गुज्जर को आम आदमी पार्टी का आदमी बताया था और जेपी नड्डा ने कहा था कि वो आतंकवादी है. जेपी नड्डा ने यह भी कहा था कि आम आदमी आतंकियों को पनाह देने वाली पार्टी है.

'आई थी सजंय सिंह के साथ तस्वीर'

सौरभ भारद्वाज ने भाजपा से सवाल किया कि ऐसी क्या मजबूरी हुई कि उन्होंने कपिल गुज्जर को भाजपा में शामिल कराया. गौरतलब है कि कपिल गुज्जर गोलीकांड के समय भाजपा ने संजय सिंह के साथ कपिल गुज्जर की तस्वीर दिखाकर आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया था. अब संजय सिंह ने भी इस मामले में वीडियो जारी कर भाजपा पर सवाल खड़ा किया है.

  • संजय सिंह का बीजेपी पर वार
    संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना


'बीजेपी का असली चेहरा हुआ बेनकाब'

संजय सिंह ने कहा है कि आज भाजपा का असली चेहरा बेनकाब हो गया है. संजय सिंह ने सवाल किया कि भाजपा आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए किस हद तक जाएगी. उन्होंने उस समय को याद करते हुए कहा है कि भाजपा ने मेरे साथ कपिल गुज्जर का रिश्ता जोड़ने की पूरी कोशिश की थी. लेकिन आज जब वो भाजपा में शामिल हुआ, तो हम पूछना चाहते हैं कि भाजपा देश के साथ ऐसा क्यों कर रही है.

संजय सिंह ने लगाया ये आरोप

इसी के साथ संजय सिंह ने कहा कि उनके ऊपर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कपिल गुर्जर को पार्टी में उन्होने ज्वाइन कराया था और संजय सिंह के साथ कपिल गुर्जर के अच्छे रिश्ते है, लेकिन आज वो कपिल गुर्जर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया. इसी के साथ उन्होने कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन में भाग लेने वाला बीजेपी में शामिल होता है या जो वहां गोली चलाता है, वो शामिल होता है.

'किस हद तक जाएगी बीजेपी'

संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के साथ क्या कर रही है. आखिरकार बीजेपी आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए किस हद तक जाएगी. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली का महौल खराब किया और चुनावों में दंगे-फसाद कराने की कोशिश की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.