नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को पत्र लिखकर दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के नमूने की जांच के लिए लेबोरेटरी की संख्या बढ़ाने की मांग की है.
संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रहा है इजाफा
कोरोना वायरस के संक्रमण में आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जांच के लिए दिल्ली में लैबोरेटरी की संख्या बढ़ाने को लेकर सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली के तीन लैबोरेटरी में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की सुविधा है.
दिल्ली सरकार ने 25 अस्पतालों में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए मरीजों को भर्ती के लिए तैयार कर रखा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि इन सभी को अस्पताल में वायरस के संक्रमण की जांच के लिए लैबोरेट्री शुरू करने में सहयोग दें.
38-40 डिग्री तापमान पर खत्म होगा वायरस
वायरस को लेकर कहा जा रहा है कि यह गर्मी में खत्म हो जाएगा. जब तक 38-40 डिग्री तक तापमान नहीं होगा तब तक वायरस खत्म नहीं हो सकता. इस तापमान को होने में अभी समय है इसीलिए लोग सतर्क रहें.