ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव हुए सत्येंद्र जैन, टेस्ट से पहले अमित शाह समेत इन मंत्रियों से की थी मुलाकात - Arvind Kejriwal Corona report

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज उनका दोबारा टेस्ट हुआ था. वहीं बीते 14 जून को वे केंद्रीय गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए थे.

meeting
मीटिंग की तस्वीरें
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:14 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 12:02 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. आज सुबह उनका दोबारा टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गौर करने वाली बात ये है कि सत्येंद्र जैन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद चिंता की बड़ी लकीरें केंद्र सरकार तक पहुंच गई है.

PM तक पहुंचा कोरोना का खतरा!

दरअसल बीते 14 जून को सत्येंद्र जैन केंद्रीय गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए थे. वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक ही गाड़ी में बैठकर गृह मंत्रालय पहुंचे थे. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कई अधिकारी भी शामिल हुए थे.

Satyendra Jain
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

दरअसल सोमवार देर रात सांस में तकलीफ के बाद सत्येंद्र जैन को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें तेज बुखार भी था और ऑक्सीजन सपोर्ट की नौबत आ गई थी. अब भी वे ऑक्सीजन पर ही हैं.

  • Due to high grade fever and a sudden drop of my oxygen levels last night I have been admitted to RGSSH. Will keep everyone updated

    — Satyendar Jain (@SatyendarJain) June 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


दोबारा हुआ था टेस्ट

कल रिपोर्ट नेगेटिव होने के बावजूद तबीयत में कुछ ज्यादा सुधार न होने और कोरोना के लक्षणों को देखते हुए डॉक्टर्स ने दोबारा टेस्ट का फैसला किया था. जिसकी रिपोर्ट नगेटिव आई है. संक्रमण की चपेट में लगातार आ रही बड़ी आबादी के बीच अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कोरोना संक्रमित होना चिंता की बात है. लेकिन, इसके साथ ही लगातार दो दिन में सामने आए दो अलग-अलग रिपोर्ट को लेकर बड़ा सवाल खड़ा होता है.



दो टेस्ट, दो रिपोर्ट

सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोई भी व्यक्ति निश्चिंत हो जाता है. कई ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जहां लक्षण होने के बावजूद नेगेटिव रिपोर्ट आई है लेकिन सत्येंद्र जैन की रिपोर्ट के बाद अब ऐसे सभी मामलों को लेकर आशंका गहरी हो गई है, क्योंकि एक बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ज्यादातर मामलों में दोबारा टेस्ट नहीं होता और लोग आम जीवन जीने लगते हैं, सबसे मिलने जुलने लगते हैं, काम में जुट जाते हैं.

  • Launched a mobile application “Delhi Corona” with Hon’ble CM to help residents track the availability of hospital beds and ventilators in Delhi for Covid-19 patients.
    The App-Dashboard will provide updated information about all COVID centers, guidelines, important helplines, etc. pic.twitter.com/Oalu6y6eXa

    — LG Delhi (@LtGovDelhi) June 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



ट्वीट कर दी थी जानकारी

अस्पताल में भर्ती होने के बाद सत्येंद्र जैन ने कल अपनी तबीयत की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि तेज बुखार और ऑक्सीजन का लेवल गिरने के बाद बीती रात राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती हुआ हूं. आपको जानकारी देता रहूंगा. वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी उनकी तबीयत को लेकर ट्वीट किया और कहा कि अपना ख्याल रखें.

  • Today my covid test found to be positive.

    — Satyendar Jain (@SatyendarJain) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



बैठक में हुए थे शामिल

यहां गौर करने वाली बात ये है कि सत्येंद्र जैन में बीते 14 जून को केंद्रीय गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए थे. जहां उनके साथ इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कई अधिकारी भी शामिल हुए थे.


लगातार होते रहे दौरे

इसी दिन गृह मंत्री, उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने तीनों निगमों के मेयर और कमिश्नर से भी चर्चा की थी और उपराज्यपाल अनिल बैजल छत्तरपुर स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में बनाए जा रहे अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. अगले दिन यानी 15 जून को गृह मंत्री ने सर्वदलीय बैठक की थी और फिर उसी दिन लोकनायक अस्पताल का दौरा भी किया था.

होना पड़ सकता है क्वारंटाइन

इधर, मुख्यमंत्री केजरीवाल कल यानी 16 जून को सूर्य होटल में बनाए जा रहे अस्थायी अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे थे, वहीं आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर लगाए गए आइसोलेशन कोच का निरीक्षण करने गए थे. अब जबकि सत्येंद्र जैन की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, इन सभी को क्वारंटाइन होना पड़ सकता है.

इनसे की थी मुलाकात

गृह मंत्रालय की उस बैठक में सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया के बगल में बैठे थे, उनके करीब कई अधिकारी थे और फिर गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे.

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. आज सुबह उनका दोबारा टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गौर करने वाली बात ये है कि सत्येंद्र जैन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद चिंता की बड़ी लकीरें केंद्र सरकार तक पहुंच गई है.

PM तक पहुंचा कोरोना का खतरा!

दरअसल बीते 14 जून को सत्येंद्र जैन केंद्रीय गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए थे. वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक ही गाड़ी में बैठकर गृह मंत्रालय पहुंचे थे. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कई अधिकारी भी शामिल हुए थे.

Satyendra Jain
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

दरअसल सोमवार देर रात सांस में तकलीफ के बाद सत्येंद्र जैन को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें तेज बुखार भी था और ऑक्सीजन सपोर्ट की नौबत आ गई थी. अब भी वे ऑक्सीजन पर ही हैं.

  • Due to high grade fever and a sudden drop of my oxygen levels last night I have been admitted to RGSSH. Will keep everyone updated

    — Satyendar Jain (@SatyendarJain) June 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


दोबारा हुआ था टेस्ट

कल रिपोर्ट नेगेटिव होने के बावजूद तबीयत में कुछ ज्यादा सुधार न होने और कोरोना के लक्षणों को देखते हुए डॉक्टर्स ने दोबारा टेस्ट का फैसला किया था. जिसकी रिपोर्ट नगेटिव आई है. संक्रमण की चपेट में लगातार आ रही बड़ी आबादी के बीच अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कोरोना संक्रमित होना चिंता की बात है. लेकिन, इसके साथ ही लगातार दो दिन में सामने आए दो अलग-अलग रिपोर्ट को लेकर बड़ा सवाल खड़ा होता है.



दो टेस्ट, दो रिपोर्ट

सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोई भी व्यक्ति निश्चिंत हो जाता है. कई ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जहां लक्षण होने के बावजूद नेगेटिव रिपोर्ट आई है लेकिन सत्येंद्र जैन की रिपोर्ट के बाद अब ऐसे सभी मामलों को लेकर आशंका गहरी हो गई है, क्योंकि एक बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ज्यादातर मामलों में दोबारा टेस्ट नहीं होता और लोग आम जीवन जीने लगते हैं, सबसे मिलने जुलने लगते हैं, काम में जुट जाते हैं.

  • Launched a mobile application “Delhi Corona” with Hon’ble CM to help residents track the availability of hospital beds and ventilators in Delhi for Covid-19 patients.
    The App-Dashboard will provide updated information about all COVID centers, guidelines, important helplines, etc. pic.twitter.com/Oalu6y6eXa

    — LG Delhi (@LtGovDelhi) June 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



ट्वीट कर दी थी जानकारी

अस्पताल में भर्ती होने के बाद सत्येंद्र जैन ने कल अपनी तबीयत की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि तेज बुखार और ऑक्सीजन का लेवल गिरने के बाद बीती रात राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती हुआ हूं. आपको जानकारी देता रहूंगा. वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी उनकी तबीयत को लेकर ट्वीट किया और कहा कि अपना ख्याल रखें.

  • Today my covid test found to be positive.

    — Satyendar Jain (@SatyendarJain) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



बैठक में हुए थे शामिल

यहां गौर करने वाली बात ये है कि सत्येंद्र जैन में बीते 14 जून को केंद्रीय गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए थे. जहां उनके साथ इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कई अधिकारी भी शामिल हुए थे.


लगातार होते रहे दौरे

इसी दिन गृह मंत्री, उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने तीनों निगमों के मेयर और कमिश्नर से भी चर्चा की थी और उपराज्यपाल अनिल बैजल छत्तरपुर स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में बनाए जा रहे अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. अगले दिन यानी 15 जून को गृह मंत्री ने सर्वदलीय बैठक की थी और फिर उसी दिन लोकनायक अस्पताल का दौरा भी किया था.

होना पड़ सकता है क्वारंटाइन

इधर, मुख्यमंत्री केजरीवाल कल यानी 16 जून को सूर्य होटल में बनाए जा रहे अस्थायी अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे थे, वहीं आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर लगाए गए आइसोलेशन कोच का निरीक्षण करने गए थे. अब जबकि सत्येंद्र जैन की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, इन सभी को क्वारंटाइन होना पड़ सकता है.

इनसे की थी मुलाकात

गृह मंत्रालय की उस बैठक में सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया के बगल में बैठे थे, उनके करीब कई अधिकारी थे और फिर गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे.

Last Updated : Jun 18, 2020, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.