नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस लोगों की मदद के लिए हर पल आगे आ रही है. ऐसे में सरोजिनी नगर थाने के एसएचओ ओम प्रकाश पवार ने एडिशनल एसएचओ और बीट स्टाफ के साथ मजदूरों को खाने का राशन दिया.
सबको बांटा गया जरूरत का सामान
आपको बता दें की लगभग 100 लोगों को दाल, चावल, चीनी, मसाला, नमक, तेल, साबुन, लगभग हर एक चीज बांटा गया. और सभी मजदूर लीला होटल के पीछे बन रहे बिल्डिंग में काम कर रहे थे.
दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते सरकार ने लॉकडाउन के बाद कर्फ्यू लगा दिया है. जिसके चलते दिल्ली पूरी तरह से बंद है. दिल्ली में न कोई फैक्ट्री चल रही है न ही कोई शॉप खुल रही है. और न ही किसी तरह का कोई काम हो रहा है, जिससे फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. और अब दिल्ली सरकार की तरफ से जरूरतमंदों को खाना दिया जा रहा है.