नई दिल्ली: सराय काले खां के रिंग रोड पर बन रहा फ्लाईओवर जल्द पूरा हो जाएगा. यहां पर बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के बाद अब रैपिड ट्रेन का जंक्शन भी बनाया जा रहा है, इसलिए आने वाले समय में यह दिल्ली के एक बड़े यातायात हब के रूप में विकसित हो रहा है. जिससे यहां पर धीरे-धीरे यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है. इस समस्या से निपटने के लिए यहां सराय काले खां बस अड्डे के सामने रिंग रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है.
लोक निर्माण विभाग के अनुसार, फ्लाईओवर का काम मई में पूरा हो जाएगा और फिर इसे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा. जिससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी. इसके चालू हो जाने से रिंग रोड पर सराय काले खां पर ट्रैफिक पूरी तरह सिग्नल फ्री हो जाएगा. जब से दक्षिण भारत के लिए सराय काले खां रेलवे स्टेशन से ट्रेन सेवा शुरू हुई हैं. यातायात का दबाव बढ़ गया है. यहां अंतरराज्यीय बस अड्डा भी है, जहां से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए भी बसें चलतीं हैं. इस कारण दिन-रात यातायात का भारी दबाव रहता है. इसके अलावा यहां मेट्रो स्टेशन पहले से है. वहीं, अब रैपिड ट्रेन का जंक्शन भी बन रहा है. ऐसे में आने वाले समय में यहां भीड़ और बढ़ने की संभावना है, जिससे जाम भी बढ़ेगा.
सराय काले खां बस अड्डे के सामने पहले से बने 3 लेन के सिंगल फ्लाईओवर के अलावा इतनी ही चौड़ाई वाला एक और नया फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. इस कारण इस कैरिजवे पर जाम की समस्या नहीं है. अब आईटीओ की ओर से आश्रम जाने के लिए भी निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पूरा होने के बाद लोगों काफी राहत मिलने की उम्मीद है. इससे लोग आइटीओ व एनएच-9 और यमुनापार की ओर से आकर आश्रम की ओर जा सकेंगे और सराय काले खां पर जाम से राहत मिल जाएगी.
600 मीटर लंबे फ्लाईओवर का कार्य जुलाई में शुरू हुआ था. पहले इसका काम एक साल में पूरा करने लक्ष्य रखा गया था. इस हिसाब से इसे जुलाई में पूरा होना था, लेकिन अब इसे मई तक पूरा कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि सराय काले खां बस अड्डे के सामने पुराना फ्लाईओवर वर्ष 2000 में बनाया गया था. जिस फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है वह अभी की सबसे बड़ी आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: 65 साल की उम्र में MBA की पढ़ाई कर रहे कुलदीप कपूर, जानें क्या है वजह