नई दिल्ली: राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मोदी सरकार ने चौंकाने वाली दलील दी है. केंद्र सरकार ने कहा कि राफेल संबधित दस्तावेज चोरी हो गये है.
अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट में कहा कि रक्षा मंत्रालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज गुम हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन दस्तावेजों की चोरी हुई है, उस पर निर्भर नहीं किया जा सकता है. अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि हिंदू अखबार, याचिकाकर्ता भूषण और अन्य लोग चोरी के दस्तावेजों पर भरोसा कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत अभियोजन का सामना करना पड़ेगा.
मोदी सरकार के सुप्रीम कोर्ट में इस खुलासे के बाद विपक्ष से जोरदार हमला बोला. याचिकाकर्ता और आप पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि, ' राफेल से जुड़ी फाइल रक्षा मंत्रालय से 'गायब', 'मोदी है तो मुमकिन है'
बता दें कि आपको बता दें कि राफेल को लेकर पुनर्विचार याचिका की सुनवाई खुली अदालत में की जा रही है. इससे पहले कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि राफेल सौदेबाजी को लेकर उठाए गए सवाल सही नहीं हैं.