ETV Bharat / state

बीजेपी वाले कब तक अपनी प्रदूषित मानसिकता का मुजाहिरा करेंगे- संजय सिंह - दिल्ली में प्रदूषण

दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने ऑड-ईवन के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं संजय सिंह ने इसे भाजपा की प्रदूषित मानसिकता का मुजाहिरा करार दिया है.

संजय सिंह
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 6:01 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर अब लोग चिंतित होने लगे हैं. बीते 2 दिन से प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. केजरीवाल सरकार अपनी तरफ से इसके लिए जो भी प्रयास कर सकती थी कर रही है, लेकिन भाजपाई हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.

संजय सिंह ने बीजेपी की मानसिकता को बताया प्रदूषित

संजय सिंह ने कहा कि विजय गोयल कभी ऑड-ईवन के खिलाफ अपनी गाड़ी सड़क पर उतारते हैं, कभी इसके खिलाफ प्रदर्शन करते हैं. लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए गंभीर नहीं दिखती. उन्होंने इसे भाजपा की प्रदूषित मानसिकता करार दिया.

'बीजेपी नहीं है चिंतित'

संजय सिंह ने कहा-

कई बार अपील की जा चुकी है कि सभी लोगों को बुलाकर इस मुद्दे पर एक मीटिंग हो. इसके लिए मीटिंग बुलाई भी गई थी, लेकिन उसमें न तो पंजाब, ना हरियाणा और ना ही राजस्थान या उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री पहुंचे. सिर्फ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गए. ये दिखाता है कि भाजपा प्रदूषण को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं है.

संजय सिंह ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार गंभीर है और ये विचार किया जा रहा है कि ऑड-ईवन सिस्टम को विस्तार दिया जाए. इसके लिए तमाम विशेषज्ञों और अधिकारियों की राय ली जा रही है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर अब लोग चिंतित होने लगे हैं. बीते 2 दिन से प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. केजरीवाल सरकार अपनी तरफ से इसके लिए जो भी प्रयास कर सकती थी कर रही है, लेकिन भाजपाई हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.

संजय सिंह ने बीजेपी की मानसिकता को बताया प्रदूषित

संजय सिंह ने कहा कि विजय गोयल कभी ऑड-ईवन के खिलाफ अपनी गाड़ी सड़क पर उतारते हैं, कभी इसके खिलाफ प्रदर्शन करते हैं. लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए गंभीर नहीं दिखती. उन्होंने इसे भाजपा की प्रदूषित मानसिकता करार दिया.

'बीजेपी नहीं है चिंतित'

संजय सिंह ने कहा-

कई बार अपील की जा चुकी है कि सभी लोगों को बुलाकर इस मुद्दे पर एक मीटिंग हो. इसके लिए मीटिंग बुलाई भी गई थी, लेकिन उसमें न तो पंजाब, ना हरियाणा और ना ही राजस्थान या उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री पहुंचे. सिर्फ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गए. ये दिखाता है कि भाजपा प्रदूषण को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं है.

संजय सिंह ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार गंभीर है और ये विचार किया जा रहा है कि ऑड-ईवन सिस्टम को विस्तार दिया जाए. इसके लिए तमाम विशेषज्ञों और अधिकारियों की राय ली जा रही है.

Intro:प्रदूषण और ऑड-इवेन को लेकर दिल्ली में सियासी आरोपों-प्रत्यारोपों का क्रम लगातार जारी है. दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने गुरुवार सुबह ऑड-इवेन के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं संजय सिंह ने इसे भाजपा की प्रदूषित मानसिकता का मुजाहिरा करार दिया है.


Body:नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अब लोग चिंतित होने लगे हैं. बीते 2 दिन से प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. केजरीवाल सरकार अपनी तरफ से इसके लिए जो भी प्रयास कर सकती थी कर रही है, लेकिन भाजपाई हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.

संजय सिंह ने कहा कि विजय गोयल कभी ऑड-इवेन के खिलाफ अपनी गाड़ी सड़क पर उतारते हैं, कभी इसके खिलाफ प्रदर्शन करते हैं, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए गंभीर नहीं दिखती. उन्होंने इसे भाजपा की प्रदूषित मानसिकता करार दिया और इसे लेकर सवाल उठाया कि भाजपाई कब तक अपनी प्रदूषित मानसिकता का मुजाहिर करते रहेंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि वे कई बार अपील कर चुके हैं कि सभी लोगों को बुलाकर इस मुद्दे पर एक मीटिंग हो. इसके लिए मीटिंग बुलाई भी गई थी, लेकिन उसमें न तो पंजाब के, ना हरियाणा की और ना ही राजस्थान या उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री पहुंचे, सिर्फ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गए. यह दिखाता है कि भाजपा प्रदूषण को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं है.


Conclusion:संजय सिंह ने यह भी कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार गंभीर है और यह विचार किया जा रहा है कि ऑड-इवेन को विस्तार दिया जाए. इसके लिए तमाम विशेषज्ञों और अधिकारियों की राय ली जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.