ETV Bharat / state

'चुनाव टालने के लिए BJP ने चलवाई जामिया में गोली, अमित शाह दें इस्तीफा'

जामिया में गोली चलने की घटना को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की चुनावी सियासत से जोड़ दिया है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से बातचीत की.

Sanjay Singh Comments on Amit shah for Jamia Firing incident
संजय सिंह
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 5:46 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जामिया में गोली चलने की घटना निश्चित तौर पर गृह मंत्री अमित शाह की गहरी साजिश है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्वारा की जा रही अब तक की कोशिशों का जिक्र किया और इसे आम आदमी पार्टी के खिलाफ माहौल बनाने के प्रयास से जोड़ दिया.

संजय सिंह ने जामिया में चली गोली पर दिया ये बयान
दंगा भड़काने की साजिशसंजय सिंह ने कहा कि पहले उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नेता खोजा, जो नहीं मिला, फिर मुद्दा खोजा और बिजली, पानी, चिकित्सा शिक्षा पर कोई जवाब नहीं दे पाए. फिर उन्होंने अपने बड़े बड़े नेताओं से भड़काऊ बयान दिलवाया, उसमें भी सफल नहीं हो पाए, फिर अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा और अब जो हुआ है, वह दिल्ली में दंगा भड़काने की गहरी साजिश है.अमित शाह के इशारे पर हुआसंजय सिंह ने कहा कि अभी जो कुछ हो रहा है, वह भारतीय जनता पार्टी और गृह मंत्री अमित शाह की शह पर हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वहां पर इतने पुलिस वाले मौजूद थे और एक अपराधी पर कार्रवाई नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि उन सभी पुलिस वालों के हाथ गृह मंत्री अमित शाह ने बांधे थे. संजय सिंह ने यहां तक कहा कि दिल्ली की जनता को अब सावधान हो जाना चाहिए.'चुनाव आयोग तय करेगी'यह पूछने पर कि दिल्ली के इस बिगड़ते माहौल में क्या चुनाव संभव लग रहा है, इस पर संजय सिंह ने कहा कि यह चुनाव आयोग को तय करना है कि वे इनके सामने घुटने टेकते हैं या फिर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराते हैं. इससे पहले पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संजय सिंह ने अमित शाह को अब तक का सबसे नकारा गृह मंत्री करार दिया और कहा कि यह सब दिल्ली विधानसभा चुनाव को टालने की साजिश है.इस्तीफा दें अमित शाहसंजय सिंह के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजॉय कुमार ने भी गोली की इस घटना को लेकर कानून व्यवस्था के मद्देनजर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि एक आदमी जो काफी समय तक हवा में बंदूक लहराता है, उससे पहले फेसबुक लाइव करके गोली चलाने की घटना की सूचना देता है, उसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. इस घटना के बाद अब अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जामिया में गोली चलने की घटना निश्चित तौर पर गृह मंत्री अमित शाह की गहरी साजिश है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्वारा की जा रही अब तक की कोशिशों का जिक्र किया और इसे आम आदमी पार्टी के खिलाफ माहौल बनाने के प्रयास से जोड़ दिया.

संजय सिंह ने जामिया में चली गोली पर दिया ये बयान
दंगा भड़काने की साजिशसंजय सिंह ने कहा कि पहले उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नेता खोजा, जो नहीं मिला, फिर मुद्दा खोजा और बिजली, पानी, चिकित्सा शिक्षा पर कोई जवाब नहीं दे पाए. फिर उन्होंने अपने बड़े बड़े नेताओं से भड़काऊ बयान दिलवाया, उसमें भी सफल नहीं हो पाए, फिर अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा और अब जो हुआ है, वह दिल्ली में दंगा भड़काने की गहरी साजिश है.अमित शाह के इशारे पर हुआसंजय सिंह ने कहा कि अभी जो कुछ हो रहा है, वह भारतीय जनता पार्टी और गृह मंत्री अमित शाह की शह पर हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वहां पर इतने पुलिस वाले मौजूद थे और एक अपराधी पर कार्रवाई नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि उन सभी पुलिस वालों के हाथ गृह मंत्री अमित शाह ने बांधे थे. संजय सिंह ने यहां तक कहा कि दिल्ली की जनता को अब सावधान हो जाना चाहिए.'चुनाव आयोग तय करेगी'यह पूछने पर कि दिल्ली के इस बिगड़ते माहौल में क्या चुनाव संभव लग रहा है, इस पर संजय सिंह ने कहा कि यह चुनाव आयोग को तय करना है कि वे इनके सामने घुटने टेकते हैं या फिर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराते हैं. इससे पहले पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संजय सिंह ने अमित शाह को अब तक का सबसे नकारा गृह मंत्री करार दिया और कहा कि यह सब दिल्ली विधानसभा चुनाव को टालने की साजिश है.इस्तीफा दें अमित शाहसंजय सिंह के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजॉय कुमार ने भी गोली की इस घटना को लेकर कानून व्यवस्था के मद्देनजर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि एक आदमी जो काफी समय तक हवा में बंदूक लहराता है, उससे पहले फेसबुक लाइव करके गोली चलाने की घटना की सूचना देता है, उसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. इस घटना के बाद अब अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए.
Intro:जामिया में गोली चलने की घटना को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की चुनावी सियासत से जोड़ दिया है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से बातचीत की.


Body:नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जामिया में गोली चलने की घटना निश्चित तौर पर गृह मंत्री अमित शाह की गहरी साजिश है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्वारा की जा रही अब तक की कोशिशों का जिक्र किया और इसे आम आदमी पार्टी के खिलाफ माहौल बनाने के प्रयास से जोड़ दिया.

दंगा भड़काने की साजिश

संजय सिंह ने कहा कि पहले उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नेता खोजा, जो नहीं मिला, फिर मुद्दा खोजा और बिजली, पानी, चिकित्सा शिक्षा पर कोई जवाब नहीं दे पाए. फिर उन्होंने अपने बड़े बड़े नेताओं से भड़काऊ बयान दिलवाया, उसमें भी सफल नहीं हो पाए, फिर अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा और अब जो हुआ है, वह दिल्ली में दंगा भड़काने की गहरी साजिश है.

अमित शाह के इशारे पर हुआ

संजय सिंह ने कहा कि अभी जो कुछ हो रहा है, वह भारतीय जनता पार्टी और गृह मंत्री अमित शाह की शह पर हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वहां पर इतने पुलिस वाले मौजूद थे और एक अपराधी पर कार्रवाई नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि उन सभी पुलिस वालों के हाथ गृह मंत्री अमित शाह ने बांधे थे. संजय सिंह ने यहां तक कहा कि दिल्ली की जनता को अब सावधान हो जाना चाहिए.

अब तक का नकारा गृह मंत्री

यह पूछने पर कि दिल्ली के इस बिगड़ते माहौल में क्या चुनाव संभव लग रहा है, इस पर संजय सिंह ने कहा कि यह चुनाव आयोग को तय करना है कि वे इनके सामने घुटने टेकते हैं या फिर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराते हैं. इससे पहले पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संजय सिंह ने अमित शाह को अब तक का सबसे नकारा गृह मंत्री करार दिया और कहा कि यह सब दिल्ली विधानसभा चुनाव को टालने की साजिश है.


Conclusion:इस्तीफा दें अमित शाह

संजय सिंह के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजॉय कुमार ने भी गोली की इस घटना को लेकर कानून व्यवस्था के मद्देनजर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि एक आदमी जो काफी समय तक हवा में बंदूक लहराता है, उससे पहले फेसबुक लाइव करके गोली चलाने की घटना की सूचना देता है, उसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. इस घटना के बाद अब अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.