नई दिल्लीः जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने विश्वविद्यालय के सभी विभागों को सैनिटाइज के निर्देश दिए हैं. यह सैनिटाइजेशन प्रक्रिया 13 मई को होगी, जिसके चलते विश्वविद्यालय के सभी ऑफिस और जामिया के स्कूल बंद रखे जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः-जामिया के आरसीए में कुछ छात्र कोरोना संक्रमित, अकादमिक गतिविधियों पर लगी रोक
बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आते जा रहे हैं. इसको देखते हुए जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने जामिया के सैनिटरी विभाग को निर्देश दिया है कि वह जामिया के सभी ऑफिस और जामिया से संबंधित स्कूल आदि को पूरी तरह से सैनिटाइज करें.
सभी विभाग रखे जाएंगे बंद
ऐसे में जामिया संबंधित सभी विभाग 13 मई को बंद रखे जाएंगे. हालांकि जो स्टाफ मेंबर या डिपार्टमेंट एसेंशियल सर्विसेज देते हैं, उनका काम पहले की तरह जारी रहेगा. बता दें कि जामिया में गर्मियों की छुट्टियों को लेकर नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया है.