नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक जैन ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वसन्त विहार के अलग-अलग झुग्गियों के शौचालय में सेनेटरी पैड मशीन लगवाई, जिसका उद्घाटन वसन्त विहार के कुली कैम्प में आरकेपुरम की विधायक प्रमिला टोकस ने किया. ये सेनेटरी पैड मशीन झुग्गियों में कुल 6 जगह लगाई गई है, जो बिल्कुल फ्री होगी. हर महिला शौचालय के गेट पर ये मशीन लगी है, जिसमें बटन दबाते ही सेनेटरी पैड बाहर आ जायेगा.
विधायक ने विधानसभा में उठाई मांग
अभिषेक जैन ने बताया कि गरीब महिलाएं जरूरत के समय सेनेटरी नैपकिन खरीद नहीं पाती हैं, तो उन्होंने सोचा कि क्यों नहीं गरीब इलाके शौचालय में सेनेटरी पैड मशीन लगाई जाय, जिससे महिलाएं इस पैड का इस्तेमाल कर सकें और सुरक्षित रह सकें. वहीं विधायक प्रमिला टोकस ने भी कहा कि उन्होंने इस तरह की मांग विधानसभा में उठाई थी और उन्हें विश्वास है दिल्ली सरकार इस पर कार्य करेगी.
ये भी पढ़ें : स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निगम ने कसी कमर, कूड़े के लिए गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी नई मशीनें
पहले भी कर चुकी हैं मदद
सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक जैन और उनकी पत्नी हिमानी जैन पिछले काफी समय से सामाजिक कार्य करती आ रही हैं. वे चाहे बच्चों के लिए हों महिलाओं के लिए हों या बुजुर्गों के लिए सभी के लिए ये दम्पति हमेशा आगे रहे हैं. लॉकडाउन के समय में ये दोनों दम्पति गरीबों के घर-घर जाकर राशन और जरूरत के समान पहुंचाया था और खाना और कपड़े भी बांटे थे.