नई दिल्ली: अनुच्छेद 370 के हटने के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते गंभीर हो गए हैं.
व्यापार और एयर स्पेस बंद करने के बाद पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस सर्विस को ससपेंड कर दिया है.
भारतीय रेलवे ने सस्पेंड की बात को इंकारा
हालांकि, भारतीय रेलवे ने इससे इंकार किया है.उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने समझौता एक्सप्रेस सर्विस को सस्पेंड होने की बात साफ़ नकारते हुए कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
उनके मुताबिक अभी के समय में गाड़ी वाघा बॉर्डर पर खड़ी है, जहां क्रू गार्ड के नहीं आने के चलते उसे आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है.
पाकिस्तान नहीं भेज रहा अपना क्रू गार्ड
वहीं खबर है कि पाकिस्तान अपना क्रू गार्ड नहीं भेज रहा है जिसे सस्पेंशन की ओर पहला कदम माना जा सकता है.
बता दें कि इससे पहले बुधवार रात दिल्ली से अटारी के लिए रवाना हुई गाड़ी में कुल 74 यात्री सवार थे. इसमें 62 भारतीय और 8 पाकिस्तानियों के अलावा 4 बच्चे भी थे.