ETV Bharat / state

संबित पात्रा ने टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर लगाया आप नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप

एमसीडी चुनाव के बीच सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (bjp spokesperson sambit patra) ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक और वीडियो स्टिंग जारी करते हुए आप नेताओं के ऊपर टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर करोड़ों रुपए के लेन देन और भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है. संबित पात्रा ने कहा कि स्टिंग कल्चर की अरविंद केजरीवाल ने की शुरुआत की थी लेकिन अब इसमें आप के नेता ही फंसते जा रहे हैं.

bjp spokesperson sambit patra
bjp spokesperson sambit patra
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 11:26 AM IST

Updated : Nov 21, 2022, 2:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ हर रोज पार्टियों द्वारा हर रोज नए खुलासे और आरोप प्रत्यारोप किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (bjp spokesperson sambit patra), रोहिणी से बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता और बीजेपी के दिल्ली प्रदेश इकाई के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश कार्यालय से महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के नेताओं का एक और स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया और टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर कई गंभीर आरोप लगाने के साथ ही पूरे मामले पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से जवाब भी मांगा.

स्टिंग ऑपरेशन करने वाली महिला बिंदु श्रीराम जो आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नेता भी हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल रहीं. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि किस तरह से रोहिणी के वार्ड नंबर 54 (जिसे रोहिणी डी कहा जाता है) के अंदर आम आदमी पार्टी द्वारा टिकट को बेचा गया है. उन्होंने कहा कि आज जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की आम आदमी पार्टी में कई जगह नहीं है. कोई भी व्यक्ति पैसा देकर आम आदमी पार्टी का टिकट हासिल कर सकता है.

पूरे मामले पर बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस स्टिंग के कल्चर को सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया था, आज उसी में आम आदमी पार्टी के नेता स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो में टिकटों की डील करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कुछ बेहद हैरान कर देने वाले खुलासे भी सामने आए हैं जिसके ऊपर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए. सीबीआई या फिर अन्य संबंधित जांच एजेंसी को इस पूरे मामले में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए.

उन्होंने बताया कि यह पूरा स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो बिंदु श्रीराम ने बनाया जो इस वक्त हमारे साथ मौजूद हैं. उनका इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद होना इस वीडियो की सत्यता को प्रमाणित करता है. उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन में शामिल तीन लोगों का प्रमुख किरदार है. इसमें पहला नाम पुनीत गोयल का है जो रोहिणी विधानसभा में आम आदमी पार्टी का कोऑर्डिनेटर इंचार्ज है. दूसरा नाम दिनेश श्रॉफ का है, जो आप राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल का समधी है. वहीं तीसरा नाम आरआर पठानिया का है तो हम आदमी पार्टी नॉर्थवेस्ट लोकसभा के आम आदमी पार्टी के ना सिर्फ इंचार्ज है बल्कि इन्हें दिल्ली ओबीसी का प्रभारी भी बनाया गया है.

आर आर पठानिया की तस्वीरें अरविंद केजरीवाल के साथ सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हैं. उन्होंने कहा कि आरआर पठानिया आम आदमी पार्टी के लिए वसूली एजेंट का काम करता है. पूरे मामले को लेकर ना सिर्फ जल्द से जल्द जांच शुरू हो बल्कि एंटी करप्शन ब्यूरो इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर कार्यवाही करे. उनके अलावा रोहिणी से बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर पार्षदों की टिकट बेच रहे हैं, यह बेहद हैरान कर देने वाली बात है. हालांकि यह पहली बार नहीं है क्योंकि पहले भी इस तरह की चीजें सामने आई है. उन्होंने कहा कि सिर्फ पार्षद के लिए नहीं इससे पहले भी विधायकों की टिकट की आम आदमी पार्टी के नेताओं के द्वारा बेची जा चुकी है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने स्टिंग वीडियो जारी किया

यह भी पढ़ें-भाजपा के पास फर्जी स्टिंग करने के अलावा कोई काम नहीं- दिलीप पांडे

वहीं टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर स्टिंग ऑपरेशन करने वाली महिला आप नेता बिंदु श्रीराम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए कहा कि मैंने बहुत हिम्मत कर स्टिंग ऑपरेशन को किया है. इस पूरे मामले के बारे में जब मैंने आप के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक को बताया तो उन्होंने कुछ भी नहीं की और बात को टाल दिया. टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर आम आदमी पार्टी के अंदर कई लोग एक गैंग की तरह काम कर रहे हैं जिसके सरदार अरविंद केजरीवाल है. पैसे वाला कोई भी व्यक्ति आम आदमी पार्टी में टिकट खरीद सकता है जबकि जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की कोई कदर नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ हर रोज पार्टियों द्वारा हर रोज नए खुलासे और आरोप प्रत्यारोप किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (bjp spokesperson sambit patra), रोहिणी से बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता और बीजेपी के दिल्ली प्रदेश इकाई के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश कार्यालय से महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के नेताओं का एक और स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया और टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर कई गंभीर आरोप लगाने के साथ ही पूरे मामले पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से जवाब भी मांगा.

स्टिंग ऑपरेशन करने वाली महिला बिंदु श्रीराम जो आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नेता भी हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल रहीं. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि किस तरह से रोहिणी के वार्ड नंबर 54 (जिसे रोहिणी डी कहा जाता है) के अंदर आम आदमी पार्टी द्वारा टिकट को बेचा गया है. उन्होंने कहा कि आज जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की आम आदमी पार्टी में कई जगह नहीं है. कोई भी व्यक्ति पैसा देकर आम आदमी पार्टी का टिकट हासिल कर सकता है.

पूरे मामले पर बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस स्टिंग के कल्चर को सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया था, आज उसी में आम आदमी पार्टी के नेता स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो में टिकटों की डील करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कुछ बेहद हैरान कर देने वाले खुलासे भी सामने आए हैं जिसके ऊपर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए. सीबीआई या फिर अन्य संबंधित जांच एजेंसी को इस पूरे मामले में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए.

उन्होंने बताया कि यह पूरा स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो बिंदु श्रीराम ने बनाया जो इस वक्त हमारे साथ मौजूद हैं. उनका इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद होना इस वीडियो की सत्यता को प्रमाणित करता है. उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन में शामिल तीन लोगों का प्रमुख किरदार है. इसमें पहला नाम पुनीत गोयल का है जो रोहिणी विधानसभा में आम आदमी पार्टी का कोऑर्डिनेटर इंचार्ज है. दूसरा नाम दिनेश श्रॉफ का है, जो आप राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल का समधी है. वहीं तीसरा नाम आरआर पठानिया का है तो हम आदमी पार्टी नॉर्थवेस्ट लोकसभा के आम आदमी पार्टी के ना सिर्फ इंचार्ज है बल्कि इन्हें दिल्ली ओबीसी का प्रभारी भी बनाया गया है.

आर आर पठानिया की तस्वीरें अरविंद केजरीवाल के साथ सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हैं. उन्होंने कहा कि आरआर पठानिया आम आदमी पार्टी के लिए वसूली एजेंट का काम करता है. पूरे मामले को लेकर ना सिर्फ जल्द से जल्द जांच शुरू हो बल्कि एंटी करप्शन ब्यूरो इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर कार्यवाही करे. उनके अलावा रोहिणी से बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर पार्षदों की टिकट बेच रहे हैं, यह बेहद हैरान कर देने वाली बात है. हालांकि यह पहली बार नहीं है क्योंकि पहले भी इस तरह की चीजें सामने आई है. उन्होंने कहा कि सिर्फ पार्षद के लिए नहीं इससे पहले भी विधायकों की टिकट की आम आदमी पार्टी के नेताओं के द्वारा बेची जा चुकी है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने स्टिंग वीडियो जारी किया

यह भी पढ़ें-भाजपा के पास फर्जी स्टिंग करने के अलावा कोई काम नहीं- दिलीप पांडे

वहीं टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर स्टिंग ऑपरेशन करने वाली महिला आप नेता बिंदु श्रीराम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए कहा कि मैंने बहुत हिम्मत कर स्टिंग ऑपरेशन को किया है. इस पूरे मामले के बारे में जब मैंने आप के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक को बताया तो उन्होंने कुछ भी नहीं की और बात को टाल दिया. टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर आम आदमी पार्टी के अंदर कई लोग एक गैंग की तरह काम कर रहे हैं जिसके सरदार अरविंद केजरीवाल है. पैसे वाला कोई भी व्यक्ति आम आदमी पार्टी में टिकट खरीद सकता है जबकि जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की कोई कदर नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 21, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.