नई दिल्ली: राजधानी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर रविवार को करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. दरअसल, बारिश के कारण स्टेशन के बाहर पानी भरा था, जिसमें बिजली की डूबी हुई थी. इससे पानी में करंट दौड़ रहा था. महिला इसी के संपर्क में आ गई, जिससे करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. महिला की पहचान साक्षी आहूजा के रूप में हुई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही साक्षी का शव उसके घर पहुंचते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं परिजनों ने रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर, परिजनों ने घटना के लिए रेलवे अधिकारियों और सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. महिला सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी जहां से उसे वंदे भारत एक्सप्रेस से चंडीगढ़ जाना था. घटना के बाद मृतक महिला के घर में जहां मातम का माहौल है, वहीं परिजनों ने साक्षी की मौत के लिए रेलवे और सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
यह भी पढ़ें- Electrocution Case: बारिश बनी आफत, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत
उनका कहा है कि दिल्ली के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर अगर इस प्रकार की घटना हो रही है तो कहीं न कहीं इसमें रेलवे और सरकार का फेलियर है. उनकी लापरवाही के कारण हमने अपनी बेटी को खो दिया. अगर यह लापरवाही न होती तो आज साक्षी जिंदा होती. बताया गया कि साक्षी अपने पति और बच्चों के साथ चंडीगढ़ जाने वाली थी. अब उसकी मौत से पूरा परिवार बिखर गया है.
यह भी पढ़ें- बाड़ा हिंदूराव इलाके में डंपिंग यार्ड में महिला का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस