ETV Bharat / state

हापुड़ में वकीलों पर पुलिस के एक्शन का दिल्ली में रिएक्शन, साकेत बार एसोसिएशन की तरफ से किया गया विरोध प्रदर्शन

यूपी के हापुड़ जिले में वकीलों पर कथित पुलिस लाठीचार्ज मामले को लेकर शुक्रवार को दिल्ली के साकेत बार एसोसिएशन की तरफ से साकेत कोर्ट में विरोध में प्रदर्शन किया गया.

Lawyers Protest Against Police Lathi Charge
Lawyers Protest Against Police Lathi Charge
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2023, 3:53 PM IST

साकेत बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रखी अपनी बात

नई दिल्ली: यूपी के हापुड़ जिले में वकीलों पर कथित पुलिस लाठीचार्ज को लेकर पूरे देशभर के वकीलों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. इसके चलते शुक्रवार को दिल्ली के साकेत बार एसोसिएशन की तरफ से साकेत कोर्ट में घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया. वकीलों ने लाठीचार्ज का आदेश देने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले पर साकेत बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विनोद शर्मा ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों के ऊपर पुलिस ने बर्बरता के साथ लाठीचार्ज किया है. इस घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं. पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस अगर वकीलों के साथ ऐसा करती है तो आम जनता के साथ उनका व्यवहार कैसा होगा.

उनके नेतृत्व में एसोसिएशन के सभी वकीलों ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. विनोद शर्मा ने बताया कि इस घटना को लेकर बड़े अधिकारियों से बात की जा रही है. गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार को भी पत्र लिखा गया है. इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. वकीलों के ऊपर अत्याचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये था मामला: बीते दिनों महिला अधिवक्ता और पुलिसकर्मी से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने महिला वकील समेत कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इसी के विरोध में मंगलवार को वकील अपना विरोध जता रहे थे. तभी पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच कहासुनी हो गई. जब पुलिस ने लाठियां फटकार कर जाम खुलवाने की कोशिश की तो बवाल बढ़ गया. इसके बाद वकीलों ने पुलिस पर दौड़ाकर पीटने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें-जी20 सम्मेलन के दौरान जंतर मंतर पर नहीं है धरना प्रदर्शन की अनुमति, पैरामिलिट्री फोर्स रखेगी निगरानी

यह भी पढ़ें-एमसीडी पार्षद बैठक भत्ता तीन सौ से बढ़ा कर 25 हजार रुपये करने का प्रस्ताव लाने का भाजपा विरोध करती है: वीरेंद्र सचदेवा

साकेत बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रखी अपनी बात

नई दिल्ली: यूपी के हापुड़ जिले में वकीलों पर कथित पुलिस लाठीचार्ज को लेकर पूरे देशभर के वकीलों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. इसके चलते शुक्रवार को दिल्ली के साकेत बार एसोसिएशन की तरफ से साकेत कोर्ट में घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया. वकीलों ने लाठीचार्ज का आदेश देने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले पर साकेत बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विनोद शर्मा ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों के ऊपर पुलिस ने बर्बरता के साथ लाठीचार्ज किया है. इस घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं. पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस अगर वकीलों के साथ ऐसा करती है तो आम जनता के साथ उनका व्यवहार कैसा होगा.

उनके नेतृत्व में एसोसिएशन के सभी वकीलों ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. विनोद शर्मा ने बताया कि इस घटना को लेकर बड़े अधिकारियों से बात की जा रही है. गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार को भी पत्र लिखा गया है. इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. वकीलों के ऊपर अत्याचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये था मामला: बीते दिनों महिला अधिवक्ता और पुलिसकर्मी से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने महिला वकील समेत कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इसी के विरोध में मंगलवार को वकील अपना विरोध जता रहे थे. तभी पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच कहासुनी हो गई. जब पुलिस ने लाठियां फटकार कर जाम खुलवाने की कोशिश की तो बवाल बढ़ गया. इसके बाद वकीलों ने पुलिस पर दौड़ाकर पीटने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें-जी20 सम्मेलन के दौरान जंतर मंतर पर नहीं है धरना प्रदर्शन की अनुमति, पैरामिलिट्री फोर्स रखेगी निगरानी

यह भी पढ़ें-एमसीडी पार्षद बैठक भत्ता तीन सौ से बढ़ा कर 25 हजार रुपये करने का प्रस्ताव लाने का भाजपा विरोध करती है: वीरेंद्र सचदेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.