नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण पर करीब सप्ताह भर से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल विभिन्न मांगों को लेकर चल रही है. इस दौरान प्राधिकरण की सीइओ के स्थानांतरण के बाद अधिकारियों से सफाई कर्मचारियों की वार्ता नहीं हो पाई. वहीं, आज सफाई कर्मचारियों की सीईओ से वार्ता हुई, जो काफी देर चलने के बाद भी असफल रही. सफाई कर्मचारी अपने वेतन की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. जबकि प्राधिकरण की तरफ से वेतन बढ़ोतरी की मांग को स्वीकार नहीं किया जा रहा है.
करीब साढ़े 5000 सफाई के कर्मचारी हैं, जो सभी संविदा पर रखे गए हैं. उनके द्वारा पूर्व में भी वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल किया गया था, पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला. वहीं, अब सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल चलता रहेगा. आने वाले समय में नोएडा की सफाई व्यवस्था मांगें पूरी नहीं हुई तो रोक दी जाएगी.
विभिन्न मांगों को लेकर धरना:
- वेतन बढ़ोतरी नहीं होने पर प्रदर्शन
- सफाई कर्मचारियों की एक समान वेतन की मांग
- 1 हफ़्ते से कर रहे हैं सफाईकर्मी प्रदर्शन
- आगामी लोकसभा चुनाव का सफाई कर्मचारी करेंगे बहिष्कार
सफाई कर्मियों के नेता का बयान: सफाई कर्मचारियों के नेता का कहना है कि वेतन बढ़ोतरी के लिए प्राधिकरण लगातार वार्तालाप कर रहा है, लेकिन बातचीत असफल हो जा रही है. आज प्राधिकरण के सीईओ जो नए आए हैं, उनके साथ मीटिंग हुई, लेकिन इस बार भी कोई समाधान नहीं निकला. कर्मचारी नेता ने कहा कि कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की जगह प्राधिकरण द्वारा उसे काटने का काम किया जा रहा है. प्राधिकरण हमारी मांगें अगर नहीं मानता है, तो आने वाले समय में पूरे नोएडा की सफाई व्यवस्था रोक देंगे.
ये भी पढ़ें: Noida Authority New CEO: नोएडा प्राधिकरण से हटाई गईं रितु माहेश्वरी, IAS लोकेश एम होंगे नए CEO
ये भी पढ़ें: Greater Noida Authority: 2063 फ्लैटों की रजिस्ट्री की अनुमति, बायर्स को जल्द मिलेगा मालिकाना हक