नई दिल्ली: उत्तरी जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोन्स ने बताया कि 21 जनवरी को पीड़ित प्रवीण कुमार ने पुलिस को सूचना दी. वह रोशनारा बाग इलाके में अपनी गारमेंट शॉप पर जा रहा था. उसी दौरान पीछे से एक शख्स काले रंग की पैशन मोटरसाइकिल पर आया और उसका मोबाइल छीन कर भाग गया. पीड़ित भी आरोपी के पीछे चिल्लाता हुआ भागा, लेकिन आरोपी को पकड़ नहीं सका.
लूटा गया मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिली. पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसका नाम आशीष उर्फ आशु (21) है और सब्जी मंडी थाना इलाके का रहने वाला है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की है, जिसे इलाके से ही चुराया गया है.
ये भी पढ़ें:-खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के बाहर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने से मचा हड़कंप
फिलहाल पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम को पड़ताल में पता चला कि आरोपी साल 2018 में जेल से छूट कर बाहर आया है. उस पर पहले से ही करीब आधा दर्जन चोरी और स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं.