ETV Bharat / state

नोएडा: 21 जनवरी को होगा RUN FOR G20 का आयोजन, इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन - DIVERSION IN NOIDA ON 21 JANUARY

नोएडा स्टेडियम में 21 जनवरी को रन फॉर जी 20 कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस वजह से नोएडा के कई सड़कों पर डायवर्जन रहेगा. इसे देखते हुए ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.

S
S
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: G20 सम्मेलन का प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनसहभागिता बढ़ाने के लिए 21 जनवरी को नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए पर ‘‘रन फॉर जी-20’’ का आयोजन किया जायेगा. ‘‘रन फॉर जी-20’’ का आयोजन स्टेडियम गेट नंबर 4 से शुरू होकर एडॉब चौक, सेक्टर 12/22 चौक, स्टेडियम चौक, स्पाइस मॉल चौक से गेट नंबर 4 तक किया जाना है. ‘‘रन फॉर जी-20’’ के अवसर पर 21 जनवरी को नोएडा स्टेडियम के चारों ओर सेक्टर 12/22 चौक, स्टेडियम चौक, स्पाईस मॉल चौक, एडॉब चौक पर कार्यक्रम के दौरान आवश्कतानुसार यातायात डायवर्जन किया जायेगा.

इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन

  1. नोएडा के सेक्टर 21A स्टेडियम से रन फॉर जी-20 के आयोजन के दौरान ट्रैफिक विभाग ने किए गए डायवर्जन में सेक्टर 12/22/56 तिराहा से सैक्टर 12/22 चौक, स्टेडियम चौक होकर जाने वाला यातायात सेक्टर 12/22/56 तिराहा से नेहरू युवा केन्द्र तिराहा, मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8,10,11,12 चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  2. स्टेडियम चौक से सेक्टर 12/22 चौक होकर सेक्टर 12/22/56 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 10/21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक, निठारी गांव तिराहा से सेक्टर 31/25 चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  3. जलवायु विहार चौक से स्पाईस मॉल चौक, एडॉब चौक होकर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी गांव तिराहा से सेक्टर 31/25 चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  4. एडॉब चौक से स्पाईस मॉल चौक होकर जाने वाला यातायात एनटीपीसी अंडरपास की ओर जाकर अंडरपास/एनटीपीसी के सामने से यू-टर्न लेकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. सिटी सेन्टर से एनटीपीसी अण्डरपास होकर एडॉब चौक से सैक्टर 12/22 की ओर जाने वाला यातायात एनटीपीसी अण्डरपास व सैक्टर 31/25 चौक के मध्य बने यू-टर्न से गिझौड चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  5. सेक्टर 32 से सेक्टर 31/25 चौक होकर स्पाईस मॉल चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 31/25 चौक से गिझौड चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  6. सेक्टर 8,10,11 और 12 चौक से स्टेडियम चौक होकर स्पाईस मॉल चौक की ओर जाने वाला यातायात स्टेडियम चौक से दाहिने मुडकर सैक्टर 10/21 तिराहा से जलवायु विहार चौक, निठारी गांव तिराहा से सेक्टर 31/25 चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  7. मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12/22 चौक होकर एडॉब चौक की ओर जाने वाला यातायात मैट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12/22/56 तिराहा, सेक्टर 57 चौक से गिझौड चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर लगा रहेगा बैड कैरेक्टर का टैग, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

21 जनवरी को होने वाले रन फॉर जी-20 के आयोजन पर ट्रैफिक विभाग के डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि डायवर्जन के आधार पर लोगों को अपने गंतव्य तक जाना होगा. वहीं अगर किसी को यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं. वहीं आमजन से आग्रह है कि कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गां का प्रयोग करें.

इसे भी पढ़ें: फीस नहीं चुकाने पर स्टूडेंट्स को सत्र के बीच में परीक्षा देने से नहीं रोक सकते: दिल्ली हाईकोर्ट

नई दिल्ली/नोएडा: G20 सम्मेलन का प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनसहभागिता बढ़ाने के लिए 21 जनवरी को नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए पर ‘‘रन फॉर जी-20’’ का आयोजन किया जायेगा. ‘‘रन फॉर जी-20’’ का आयोजन स्टेडियम गेट नंबर 4 से शुरू होकर एडॉब चौक, सेक्टर 12/22 चौक, स्टेडियम चौक, स्पाइस मॉल चौक से गेट नंबर 4 तक किया जाना है. ‘‘रन फॉर जी-20’’ के अवसर पर 21 जनवरी को नोएडा स्टेडियम के चारों ओर सेक्टर 12/22 चौक, स्टेडियम चौक, स्पाईस मॉल चौक, एडॉब चौक पर कार्यक्रम के दौरान आवश्कतानुसार यातायात डायवर्जन किया जायेगा.

इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन

  1. नोएडा के सेक्टर 21A स्टेडियम से रन फॉर जी-20 के आयोजन के दौरान ट्रैफिक विभाग ने किए गए डायवर्जन में सेक्टर 12/22/56 तिराहा से सैक्टर 12/22 चौक, स्टेडियम चौक होकर जाने वाला यातायात सेक्टर 12/22/56 तिराहा से नेहरू युवा केन्द्र तिराहा, मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8,10,11,12 चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  2. स्टेडियम चौक से सेक्टर 12/22 चौक होकर सेक्टर 12/22/56 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 10/21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक, निठारी गांव तिराहा से सेक्टर 31/25 चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  3. जलवायु विहार चौक से स्पाईस मॉल चौक, एडॉब चौक होकर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी गांव तिराहा से सेक्टर 31/25 चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  4. एडॉब चौक से स्पाईस मॉल चौक होकर जाने वाला यातायात एनटीपीसी अंडरपास की ओर जाकर अंडरपास/एनटीपीसी के सामने से यू-टर्न लेकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. सिटी सेन्टर से एनटीपीसी अण्डरपास होकर एडॉब चौक से सैक्टर 12/22 की ओर जाने वाला यातायात एनटीपीसी अण्डरपास व सैक्टर 31/25 चौक के मध्य बने यू-टर्न से गिझौड चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  5. सेक्टर 32 से सेक्टर 31/25 चौक होकर स्पाईस मॉल चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 31/25 चौक से गिझौड चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  6. सेक्टर 8,10,11 और 12 चौक से स्टेडियम चौक होकर स्पाईस मॉल चौक की ओर जाने वाला यातायात स्टेडियम चौक से दाहिने मुडकर सैक्टर 10/21 तिराहा से जलवायु विहार चौक, निठारी गांव तिराहा से सेक्टर 31/25 चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  7. मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12/22 चौक होकर एडॉब चौक की ओर जाने वाला यातायात मैट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12/22/56 तिराहा, सेक्टर 57 चौक से गिझौड चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर लगा रहेगा बैड कैरेक्टर का टैग, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

21 जनवरी को होने वाले रन फॉर जी-20 के आयोजन पर ट्रैफिक विभाग के डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि डायवर्जन के आधार पर लोगों को अपने गंतव्य तक जाना होगा. वहीं अगर किसी को यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं. वहीं आमजन से आग्रह है कि कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गां का प्रयोग करें.

इसे भी पढ़ें: फीस नहीं चुकाने पर स्टूडेंट्स को सत्र के बीच में परीक्षा देने से नहीं रोक सकते: दिल्ली हाईकोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.