नई दिल्ली: शनिवार को मायापुरी इलाके में भी एक तेज रफ्तार क्लस्टर बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी और बिना रुके वहां से भाग गया. इस हादसे में ई-रिक्शा में बैठी एक दिव्यांग महिला को गंभीर चोट आई है. घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वहीं हादसे के बाद महिला की मदद के बजाए एक व्यक्ति उसका पर्स लेकर फरार हो गया. महिला के पर्स में पैसे, कागजात और अन्य दस्तावेज थे. पुलिस अब इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप