ETV Bharat / state

Dengue threat in Delhi: पहले से बीमारियों से पीड़ित और बुजुर्ग लोगों को डेंगू से अधिक खतरा, जानें डॉक्टर की सलाह - राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे

राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस महीने के पहले पांच दिनों में डेंगू के 105, मलेरिया के 13 और चिकनगुनिया का एक मरीज मिल चुका है. डॉक्टरों का कहना है कि पहले से डेंगू पीड़ित लोगों और बुजुर्गों को इससे बचाव के लिए अधिक सावधानी बरतनी चाहिए. परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह पर इलाज शुरू करना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 5:57 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले महीने से डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इस समय लोक नायक अस्पताल में डेंगू के कई मरीज भर्ती हैं. अस्पताल के डिजास्टर वार्ड को डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया है. दिल्ली सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डेंगू से निपटने की पूरी तैयारी करने के निर्देश दे चुके हैं. चार दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी लोकनायक अस्पताल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था.

इस महीने के पहले पांच दिनों में डेंगू के 105, मलेरिया के 13 और चिकनगुनिया का एक मरीज मिल चुका है. डॉक्टर लगातार लोगों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि पहले से डेंगू पीड़ित लोगों और बुजुर्गों को बचाव के लिए अधिक सावधानी बरतनी चाहिए और परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह पर इलाज शुरू करना चाहिए.

ETV GFX
ETV GFX
ETV GFX
ETV GFX

पहले से बीमार लोग अधिक सावधानी बरतेंः ब्रिटिश मेडिकल काउंसिल के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. राम एस उपाध्याय का कहना है कि दिल्ली समेत एनसीआर में अभी जलजनित व एन्फ्लूएंजा से लोग संक्रमित हैं. तकरीबन हर घर में इससे संक्रमित मरीज है. ऐसे में हम सबने कोरोना जैसी महामारी से जिस तरह लड़ा, बचाव किया और बचे, कुछ समय तक इन बीमारियों से भी बचने के लिए वही एहतियात बरतनी चाहिए. जो लोग पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें खास एहतियात बरतनी चाहिए, क्योंकि डेंगू, चिकनगुनिया समेत अन्य मौसमी बीमारियों से प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं.

ETV GFX
ETV GFX
etv gfx
etv gfx

इसके कम होने से शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है. ऐसे में पहले से बीमार व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर की सलाह से जांच कराकर दवाएं लेनी चाहिए. कोई पहले से कैंसर का मरीज है और उसकी किमो या रेडियोथैरेपी चल रही है और वह डेंगू से पीड़ित हो गया तो प्लेटलेट्स जल्दी नीचे आ जाएगा. यह जानलेवा हो सकता है. इसलिए उसको विशेष एहतियात बरतनी चाहिए.

etv gfx
etv gfx

किडनी और हार्ट के मरीजों को सर्वाधिक खतराः एम्स के मेडिसिन विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल का कहना है कि पहले से बीमारियों से पीड़ित मरीजों को डेंगू सहित किसी भी संक्रमण से खतरा हो सकता है. अगर किसी मरीज में कोमॉर्बिडिटी अनियंत्रित है तो डेंगू से उसकी तकलीफ बढ़ जाएगी. संजीवन हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम अग्रवाल का कहना है कि जिन लोगों को किडनी, हार्ट, लिवर और कैंसर जैसी बीमारियां हैं, उनको डेंगू का संक्रमण होने पर स्थिति गंभीर हो सकती है. साथ ही अस्पताल में भी भर्ती करने की नौबत आ सकती है. ऐसे मरीजों की इम्यूनिटी पहले से ही कमजोर होती है और डेंगू का वायरस इसे और कम कर देता है.

ETV GFX
ETV GFX

उन्होंने कहा कि डेंगू के संक्रमण से शरीर में खून और पानी की भी कमी हो जाती है. इससे हार्ट के मरीजों को गंभीर खतरा होता है और किडनी व लिवर की बीमारी वाले मरीजों का किडनी और लिवर फेल होने का खतरा बढ़ जाता है. डॉक्टर प्रेम ने बताया कि इस समय जो दिल्ली में डेंगू का डेन-2 स्ट्रेन मिल रहा है, इससे मरीजों में गंभीर संक्रमण हो रहा है और तेजी से प्लेटलेट्स गिर रही है, इसलिए सभी को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः

Dengue Cases in Delhi: राजधानी में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, पांच दिन में मिले 105 नए मरीज

Delhi Flood: नगर निगम के अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही दवाइयां, लोग बेहाल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले महीने से डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इस समय लोक नायक अस्पताल में डेंगू के कई मरीज भर्ती हैं. अस्पताल के डिजास्टर वार्ड को डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया है. दिल्ली सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डेंगू से निपटने की पूरी तैयारी करने के निर्देश दे चुके हैं. चार दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी लोकनायक अस्पताल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था.

इस महीने के पहले पांच दिनों में डेंगू के 105, मलेरिया के 13 और चिकनगुनिया का एक मरीज मिल चुका है. डॉक्टर लगातार लोगों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि पहले से डेंगू पीड़ित लोगों और बुजुर्गों को बचाव के लिए अधिक सावधानी बरतनी चाहिए और परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह पर इलाज शुरू करना चाहिए.

ETV GFX
ETV GFX
ETV GFX
ETV GFX

पहले से बीमार लोग अधिक सावधानी बरतेंः ब्रिटिश मेडिकल काउंसिल के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. राम एस उपाध्याय का कहना है कि दिल्ली समेत एनसीआर में अभी जलजनित व एन्फ्लूएंजा से लोग संक्रमित हैं. तकरीबन हर घर में इससे संक्रमित मरीज है. ऐसे में हम सबने कोरोना जैसी महामारी से जिस तरह लड़ा, बचाव किया और बचे, कुछ समय तक इन बीमारियों से भी बचने के लिए वही एहतियात बरतनी चाहिए. जो लोग पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें खास एहतियात बरतनी चाहिए, क्योंकि डेंगू, चिकनगुनिया समेत अन्य मौसमी बीमारियों से प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं.

ETV GFX
ETV GFX
etv gfx
etv gfx

इसके कम होने से शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है. ऐसे में पहले से बीमार व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर की सलाह से जांच कराकर दवाएं लेनी चाहिए. कोई पहले से कैंसर का मरीज है और उसकी किमो या रेडियोथैरेपी चल रही है और वह डेंगू से पीड़ित हो गया तो प्लेटलेट्स जल्दी नीचे आ जाएगा. यह जानलेवा हो सकता है. इसलिए उसको विशेष एहतियात बरतनी चाहिए.

etv gfx
etv gfx

किडनी और हार्ट के मरीजों को सर्वाधिक खतराः एम्स के मेडिसिन विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल का कहना है कि पहले से बीमारियों से पीड़ित मरीजों को डेंगू सहित किसी भी संक्रमण से खतरा हो सकता है. अगर किसी मरीज में कोमॉर्बिडिटी अनियंत्रित है तो डेंगू से उसकी तकलीफ बढ़ जाएगी. संजीवन हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम अग्रवाल का कहना है कि जिन लोगों को किडनी, हार्ट, लिवर और कैंसर जैसी बीमारियां हैं, उनको डेंगू का संक्रमण होने पर स्थिति गंभीर हो सकती है. साथ ही अस्पताल में भी भर्ती करने की नौबत आ सकती है. ऐसे मरीजों की इम्यूनिटी पहले से ही कमजोर होती है और डेंगू का वायरस इसे और कम कर देता है.

ETV GFX
ETV GFX

उन्होंने कहा कि डेंगू के संक्रमण से शरीर में खून और पानी की भी कमी हो जाती है. इससे हार्ट के मरीजों को गंभीर खतरा होता है और किडनी व लिवर की बीमारी वाले मरीजों का किडनी और लिवर फेल होने का खतरा बढ़ जाता है. डॉक्टर प्रेम ने बताया कि इस समय जो दिल्ली में डेंगू का डेन-2 स्ट्रेन मिल रहा है, इससे मरीजों में गंभीर संक्रमण हो रहा है और तेजी से प्लेटलेट्स गिर रही है, इसलिए सभी को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः

Dengue Cases in Delhi: राजधानी में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, पांच दिन में मिले 105 नए मरीज

Delhi Flood: नगर निगम के अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही दवाइयां, लोग बेहाल

Last Updated : Aug 9, 2023, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.