नई दिल्ली: 15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. इससे दिल्ली समेत पूरे देश भर के लोगों के अंदर का गुस्सा चीन के प्रति बढ़ गया है. रोजाना दिल्ली में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. साथ ही बड़े स्तर पर चीनी सामान का बहिष्कार भी किया जा रहा है. दिल्ली के कई बड़े बाजारों में चीनी सामान का बहिष्कार किया जा रहा है.
शी जिनपिंग का फूंका पुतला
दिल्ली में आज सुदर्शन पार्क के स्थानीय लोगों ने चीन के प्रति अपना रोष प्रकट करते हुए न सिर्फ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले के ऊपर चप्पलों से अनेक वार किए, बल्कि पूरे पुतले को आग के हवाले कर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चीनी सामान का बहिष्कार भी किया. साथ ही सुदर्शन पार्क के स्थानीय लोगों ने चीनी सामान को इस्तेमाल नहीं करने को लेकर दूसरे लोगों को भी जागरूक किया.
देखा जाए तो राजधानी दिल्ली में लगातार एक के बाद एक व्यापारियों और आम लोगों के द्वारा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले फूंके जाने की खबरें सामने आ रही हैं. बड़े स्तर पर लोग न सिर्फ चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं, बल्कि चीनी सामान को ना खरीदने और ना बेचने का प्रण भी ले रहे हैं.