नई दिल्ली: वसंतकुंज D6 संतुष्टि अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने शनिवार को दिल्ली जल बोर्ड के गेट पर धरना दिया और गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया. उनकी शिकायत है कि दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से पानी नहीं दिया जा रहा है. पिछले एक महीने से उन्हें बोर वेल का पानी पिलाया जा रहा था और जब इन लोगों ने इसका विरोध किया और कहा कि हमें दिल्ली जल बोर्ड का पानी दिया जाए, जिसका हम बिल देते हैं. उसके बाद से पानी के सप्लाई को बंद कर दिया गया है.
जब ये लोग जल बोर्ड के ऑफिस पहुंचे तो इनकी बात नहीं सुनी गई. फिर इन लोगों ने विरोध करना शुरू किया तो तुरंत पानी की सप्लाई चालू कर दी गई. अगले दिन से फिर से पानी की सप्लाई बन्द कर दी गई. अब ये लोग रोजाना अपना काम-धाम छोड़कर पानी के लिए धरना देते हैं, तब जाकर पानी कि सप्लाई शाम तक हो पाती है.
इनकी शिकायत है कि पानी की सप्लाई रेगुलर नहीं है, उसके बावजूद मोटा पानी का बिल आ रहा है. इनका कहना है कि हमने सभी जगह लिखित शिकायत की है, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. अब थक हारकर हम लोगों ने जल बोर्ड के गेट को बन्द किया है. अब यहां से एक भी टैंकर पानी भरकर नहीं जा पाएगा. जब तक हमारी समस्या का निदान नहीं हो जाता हमलोग यहां से नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के जनकपुरी इलाके में मना तुलसी विवाह उत्सव, निकली भव्य शोभायात्रा
लोगों का कहना है कि आमतौर पर दिल्ली मे सर्दियों के मौसम में पानी की उतनी समस्या नहीं होती है. लेकिन अब इस मौसम में भी पानी की समस्या हो रही है तो ये निश्चित रूप से दिल्ली जल बोर्ड का गैर जिम्मेदराना रवैया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप