नई दिल्ली: एनएमसी बिल को लेकर रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) और सफदरगंज के रेजिडेंट डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने भरोसा जताते हुए कहा कि पूर्ण विश्वास है कि आंदोलनरत डॉक्टर, मरीजों की परेशानियों को देखते हुए जल्द ही राष्ट्रहित में अपना विरोध वापस लेंगे.
-
आज सुबह अपने आवास पर @AIIMSRDA के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान मैंने एक बार फिर दोहराया कि #NationalMedicalCommissionBill , चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव है जो 130 करोड़ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में वरदान साबित होगा। @PMOIndia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/f51Oz2j8tf
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) August 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज सुबह अपने आवास पर @AIIMSRDA के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान मैंने एक बार फिर दोहराया कि #NationalMedicalCommissionBill , चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव है जो 130 करोड़ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में वरदान साबित होगा। @PMOIndia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/f51Oz2j8tf
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) August 4, 2019आज सुबह अपने आवास पर @AIIMSRDA के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान मैंने एक बार फिर दोहराया कि #NationalMedicalCommissionBill , चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव है जो 130 करोड़ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में वरदान साबित होगा। @PMOIndia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/f51Oz2j8tf
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) August 4, 2019
डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर दी जानकारी
डॉ. हर्षवर्धन ने दो ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की. उन्होंने लिखा कि आज सुबह अपने आवास पर एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान मैंने एक बार फिर दोहराया कि एनएमसी बिल, चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव है. जो 130 करोड़ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में वरदान साबित होगा.
-
.@AIIMSRDA के अलावा मैंने @SJHDELHI RDA के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की और #NMCBill , 2019 के बारे में उनकी गलतफहमियों को दूर किया। पू्र्ण विश्वास है कि आंदोलनरत डॉक्टर, मरीजों की परेशानियों को देखते हुए जल्द ही राष्ट्रहित में अपना विरोध वापस लेंगे। @PMOIndia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/xflIvTq1pE
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) August 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@AIIMSRDA के अलावा मैंने @SJHDELHI RDA के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की और #NMCBill , 2019 के बारे में उनकी गलतफहमियों को दूर किया। पू्र्ण विश्वास है कि आंदोलनरत डॉक्टर, मरीजों की परेशानियों को देखते हुए जल्द ही राष्ट्रहित में अपना विरोध वापस लेंगे। @PMOIndia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/xflIvTq1pE
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) August 4, 2019.@AIIMSRDA के अलावा मैंने @SJHDELHI RDA के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की और #NMCBill , 2019 के बारे में उनकी गलतफहमियों को दूर किया। पू्र्ण विश्वास है कि आंदोलनरत डॉक्टर, मरीजों की परेशानियों को देखते हुए जल्द ही राष्ट्रहित में अपना विरोध वापस लेंगे। @PMOIndia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/xflIvTq1pE
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) August 4, 2019